सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Amar Ujala Sikshak Samman 2025 Mangalayatan University Aligarh

अमर उजाला शिक्षक सम्मान 2025: सम्मान पाकर गदगद हुए शिक्षक, बोले-ईमानदारी से निभाएंगे फर्ज

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 20 Nov 2025 11:03 PM IST
सार

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. जीएस मोदी, कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने अलीगढ़, हाथरस और मथुरा जिले के शिक्षकों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए। सम्मानित शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा देकर वह ईमानदारी से अपना फर्ज निभाएंगे। 

विज्ञापन
Amar Ujala Sikshak Samman 2025 Mangalayatan University Aligarh
अमर उजाला शिक्षक सम्मान 2025 प्राप्त करतीं शिक्षिकाएं - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ के अमर उजाला और मंगलायतन विश्वविद्यालय के बैनर तले 20 नवंबर को आयोजित अमर उजाला शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में छात्रों द्वारा चुने गए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अलीगढ़, हाथरस और मथुरा जिलों के कुल 145 शिक्षकों को यह सम्मान मिला। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक खुद से ज्यादा शिष्यों को सफल देखना चाहते हैं।

Trending Videos


मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. जीएस मोदी, कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने अलीगढ़, हाथरस और मथुरा जिले के शिक्षकों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए। सम्मानित शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा देकर वह ईमानदारी से अपना फर्ज चुकाएंगे। 20 नवंबर को विश्वविद्यालय के सभागार में उन शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गयाा, जिन्हें मतदान प्रक्रिया से विद्यार्थियों ने चुना था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रो. राजीव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन संजय बंसल ने किया। इस मौके पर निदेशक प्रवेश प्रो. सौरभ कुमार, महाप्रबंधक प्रवेश अनुराग आनंद पांडेय, सहायक महाप्रबंधक प्रवेश मयंक प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
 

शिक्षकों को जो सम्मान मिला है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं, क्योंकि वे एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनकर आए हैं। यह चुनाव उनके विद्यार्थियों ने किया है। शिक्षक मेहनत और लगन से होनहार शिष्य तैयार कर रहे हैं, जो भविष्य में समाज की धुरी बनेंगे। नई पीढ़ी को सही दिशा देने, उनमें मूल्यों का संचार करने और उन्हें समय की चुनौतियों के योग्य बनाने की बड़ी जिम्मेदारी शिक्षकों पर ही है।-प्रो. जीएस मोदी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़ मंडल

विद्यार्थियों ने शिक्षकों को प्रिय शिक्षक के रूप में चुना है। शिक्षकों की सादगी, विषय ज्ञान और छात्रों के प्रति समर्पण ने उन्हें विद्यार्थियों की पहली पसंद बना दिया है। यही कारण है कि छात्रों ने विश्वास और आदर के साथ उन्हें अपना मार्गदर्शक चुन लिया है। उनकी कक्षाओं में न केवल पढ़ाई होती है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन और आधुनिक सोच का भी विकास किया जाता है। यह जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर हमेशा रहनी चाहिए। शिक्षक ही श्रेष्ठ है।-प्रो. पीके दशोरा, कुलपति, मंगलायतन विश्वविद्यालय
शिक्षकों के कंधे पर बहुत जिम्मेदारी है। वह अपने आचरण और उत्कृष्ट शिक्षण से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, शिष्टाचार और सफलता की ललक पैदा कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक ही आने वाले भारत की मजबूत नींव तैयार करते हैं।-ब्रिगेडियर समरवीर सिंह

ये शिक्षक-शिक्षिका हुए सम्मानित

हाथरस जिले के एसपीएस रेजिडेंशियल स्कूल मुरसान से शिक्षक रवि कुमार, बीएचयू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरसान से दिव्या सेंगर, बचपन ए प्ले स्कूल से भावना शर्मा, नव्या अग्रवाल, ग्लोबल जीनियस पब्लिक स्कूल से प्राची जैन, शशि, जीएसएस इंटर कॉलेज मुरसान से डॉ.पवन सेंगर, संदीप पचौरी, रंजीत कुमार को सम्मानित किया गया। लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल से आकांक्षा शर्मा, अरविंद पाठक, तरुण वशिष्ठ, नीलम गुप्ता, आरबीएस पब्लिक स्कूल से वेदवीर सिंह, अंकित वार्ष्णेय, अंकिता वर्मा, डॉ. कौशल्या घोस, दून पब्लिक स्कूल से सीमा शर्मा, सागर जोशी, नीतू अरोड़ा, नम्रता अग्रवाल, ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल से मंजीत सिंह, केशव जादौन व मोहम्मद हसीन का सम्मान हुआ। 


वैष्णवे ग्लोबल स्कूल से मोना शर्मा, संगीता शर्मा, पवन पौरुष, श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल से सीपी कुमार, रवि कुमार, सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल से शुभेंद्र पाठक, सुशील कुमार, द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल से अमित कुमार, कुमुद, अंशुल, एसआरवी पब्लिक स्कूल से देवेश लवानिया, यतीश पचौरी, श्याम देवी पचौरी, एसएनएसबीडी स्कूल से अनुपम शर्मा, खुर्शीद परवीन, सुदीपा अग्रवाल, अमन शर्मा व सचिन को सम्मानित किया गया। दीप इंटरनेशनल कॉलेज से रुकमपाल, प्रमोद कुमार शर्मा, एसबीवीएम इंटर कॉलेज से पंकज कुमार, अमन, विक्रमवीर सिंह, पूनम सेंगर, अमिता सिंह, नीरज कुमार, जनता इंटर कॉलेज से नीरज कुमार, एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल से डॉ. विकास सिंह, चाणक्य पब्लिक स्कूल से अशोक कुमार, सुशील कौशिक इंटर कॉलेज से प्रेम दत्त शर्मा, यूनियन पब्लिक स्कूल से सुग्रीव सिंह को सम्मानित किया गया।

अलीगढ़ जिले के मिशन इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षक सागर वार्ष्णेय, अतुल कुमार, विनायका इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल से अल्पी भटनागर, पीयूष वर्मा, नगर पालिका इंटर कॉलेज अतरौली से अनीता वर्मा, गंगा शरन, अनुराग चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।

मथुरा जिले से एमएनटी इंटर कॉलेज से योगेश कुमार, ज्ञान दीप शिक्षा भारती से चंद्रकला, रियल पब्लिक स्कूल से सतीश चौहान, गीताशी, अंकित, सूफिया पब्लिक स्कूल राया से विनय अनुरागी, धर्मेंद्र कुमार, रोमेक्स इंटरनेशनल स्कूल से नितिन धनवानी, लक्ष्मण चौधरी व हनुमान प्रसाद को सम्मानित किया गया।

धनुका एसबी विद्या मंदिर वृंदावन से सीमा माहेश्वरी, आशीष शर्मा, केडी पब्लिक स्कूल राया से एसपी सारस्वत, बच्चू सिंह, वेदप्रकाश पाठक पब्लिक स्कूल नौझील से पीसी पाठक, कृष्ण कांत सारस्वत, रतनलाल फूल कटोरी देवी स्कूल से डीके गुप्ता, दीप्ति अग्रवाल, अरविंद सिंह, अंशु माहौर व मेरिषा सोनी को सम्मानित किया गया। कलान्सी इंटर कॉलेज से नवीन कुमार शर्मा, मनीष दयाल, माउंट हिल एकेडमी से मीनल शर्मा, इकबाल फारूकी, रिषी अग्रवाल, जैन इंटर कॉलेज चौरासी से अमित तायल, रमनलाल शोरावाला इंटरनेशनल स्कूल से नीतेश दीक्षित, नीरज कुमार, योगिता चौधरी, बृजस्थली एकेडमी से एलके रावत, केसी गांधी एसवीएम से राजीव पाठक, बीजीबी एकेडमी से समीर मल्होत्रा सम्मानित किए गए।
सम्मानित शिक्षक शिक्षिका
विद्यासागर एकेडमी से जयप्रकाश पाठक, एसवीएम वृंदावन से गणेशदत्त शर्मा, गुरु करसू इंटर कॉलेज से जितेंद्र शर्मा, एसवीएम बल्देव से रवि शंकर, जेएसएम एकेडमी मांट से रूपेश कुमार, आर्केडियन पब्लिक स्कूल बाजना से एफआर खान, केआर इंटर कॉलेज से संजय पचौरी, केके भारद्वाज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, रमनलाल शोरावाला इंटरनेशनल स्कूल-2 से लक्ष्मी रावत व विनीता शर्मा को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें ... अमर उजाला शिक्षक सम्मान 2025: सम्मान पाकर शिक्षकों के खिले चेहरे, विद्यार्थियों ने चुने थे अपने प्रिय शिक्षक
एसएसडी पब्लिक स्कूल से प्रवेश शर्मा, आरसी इंटर कॉलेज सोनई से हेमंत, कृष्णाकुलम स्कूल से हिमांशु, केडी पब्लिक स्कूल से रोहित वर्मा, एसजीएम कॉलेज से डॉ. रामकुमार तोमर, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल से पूजा गौड़, लता शर्मा, कासिम उस्मानी, गीता शर्मा, नंदिनी सिसौदिया, सीमा यादव, सीएलए पब्लिक स्कूल बाजना से शैलेंद्र सम्मानित किए गए। इनके अलावा फराह नाज, कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल वृंदावन से प्रकाश अवस्थी, सोनिया अरोरा, शिवम, पूनम सक्सेना, तरुण चतुर्वेदी व दुष्यंत गौड़, पब्लिक मॉडर्न स्कूल से नीरज कुमार मीना, नीतू रानी शर्मा व स्नेहलता को सम्मानित किया गया।

इन्हें भी मिला सम्मान
मंगलायतन यूनिवर्सिटी से प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. राजेश कुमार उपाध्याय, प्रो. दीप शिखा सक्सेना, प्रो. फवाद खुर्शीद, डॉ. सोनी सिंह, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. आशीष रायजादा, डॉ. लव कुमार, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. धीरेश उपाध्याय, मोहन माहेश्वरी, डॉ. कविता शर्मा, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. नियति शर्मा, डॉ. श्वेता, डॉ. प्रतिभा प्रकाश, डॉ. अरबाब हुसैन, डॉ. दीपक धीमान, डॉ. शोभित कुमार सिंह, डॉ. पूनम रानी को भी सम्मान मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed