{"_id":"692e84f82b40f94151044102","slug":"amu-in-the-final-of-north-zone-inter-university-cricket-tournament-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"North Zone Inter University Cricket: फाइनल में एएमयू, जामिया-मुरादाबाद की टीम क्वार्टर फाइनल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
North Zone Inter University Cricket: फाइनल में एएमयू, जामिया-मुरादाबाद की टीम क्वार्टर फाइनल में
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:53 AM IST
सार
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद ने गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को 10 विकेट से हरा दिया। जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली ने कश्मीर यूनिवर्सिटी हजरतबल श्रीनगर को पांच विकेट से हरा दिया।
विज्ञापन
एएमयू के पवेलियन ग्राउंड नॉर्थ जोन इंटरयूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में खेलते खिलाड़ी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने चिराग शर्मा के शतक और सक्षम के पांच विकेट के बदौलत अपना विजय अभियान जारी रखा। सेमीफाइनल में एएमयू ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली को 66 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
Trending Videos
1 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के पवेलियन मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में एएमयू ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 225 रन बनाए। बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की। चिराग ने 114 रन बनाए। रिंकू के आउट होते ही दो बल्लेबाज जल्द पवेलियन लौट गए। इससे रन बनाने की रफ्तार धीमी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में उतरी मोहाली की टीम के बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दी। 14 ओवर में एक विकेट पर 106 रन बन गए। एएमयू के खिलाड़ियों के कंधे झुकने लगे थे। बल्लेबाज जीत की आधारशिला मजबूती के साथ रख रहे थे, तभी ऋतिक के आउट होते ही एएमयू के खिलाड़ियों में जोश भर गया। लगातार विकेट गिरते रहे। समक्ष ने पांच विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी। आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। पूरी टीम 159 रन पर सिमट गई। एक बल्लेबाज को अंपायर ने स्टंप आउट दे दिया, जिस पर बल्लेबाज ने नाराजगी जताई। इससे 10 मिनट तक के लिए मैच रुक गया। चिराग और सक्षम को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद रिजवी, प्रो. जमीरउल्लाह खान, प्रो. शमीम ने दिया।
जामिया और मुरादाबाद की जीत
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद ने गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को 10 विकेट से हरा दिया। अमृतसर की टीम 18.2 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। जवाब में उतरी मुरादाबाद की टीम ने 11.4 ओवर में 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ मुरादाबाद की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली ने कश्मीर यूनिवर्सिटी हजरतबल श्रीनगर को पांच विकेट से हरा दिया। श्रीनगर की टीम ने 20 ओवर में 130 रन बनाए। जवाब में उतरी जामिया की टीम ने 15.2 ओवर में 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ जामिया की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। इस अवसर पर असलम अली, फैसल शेरवानी, मजहर उल कमर, अनीसुर्रहमान खान, अरशद महमूद, तहमीद आदि मौजूद रहे।