हॉस्टल में एएमयू छात्रा ने की खुदकुशी: 24 घंटे पहले भाई से हुई आखिरी बार बात, 25 अक्तूबर को मिली लाश
प्रारंभिक जांच के बाद कमरा सील कर दिया गया है। वहीं पुलिस को कोई सुसाइड नोट या ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है, जिसके जरिये आत्महत्या का सटीक कारण बताया जा सके। छात्रा का मोबाइल भी पुलिस ने ले लिया है। मगर अभी वह लॉक है। उसका लॉक खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अब्दुल्ला वीमेंस कॉलेज की मुरादाबाद के अगवानपुर क्षेत्र निवासी छात्रा ने आत्महत्या क्यों की? इस सवाल का जवाब देर रात तक किसी के पास नहीं था। मगर इतना जरूर है कि छात्रा ने आत्महत्या 24 अक्तूबर रात मेंं किसी समय की है। यह गवाही खुद छात्रा की अकड़ी हुई लटकी मिली लाश दे रही है। वहीं खुद लॉ छात्र भाई ने भी बताया है कि उसकी 24 अक्तूबर शाम सात बजे के आसपास आखिरी बार बात हुई थी। फिर न तो उसकी बात हुई। न 25 अक्तूबर को दिन भर में किसी ने उसे कमरे से बाहर देखा। फिलहाल चार भाइयों में इकलौती बहन की आत्महत्या से परिवार सदमे में है।
साथी छात्राओं ने जंगले से देखी सबसे पहले लाश
एएमयू प्रॉक्टर टीम व पुलिस की अब तक की जांच में उजागर हुआ है कि छात्रा चार भाइयों के बीच अकेली बहन थी। उसके दो भाई यहां एएमयू में पढ़ रहे हैं। प्रॉक्टर प्रो.वसीम अली के अनुसार विधि की पढ़ाई कर रहे भाई ने बताया कि शुक्रवार शाम उसकी बहन से सात बजे के आसपास बात हुई थी। इसके बाद न तो उसकी बात हुई। न देर शाम के बाद से छात्रा को मुमताज हॉल में किसी ने कमरे से बाहर देखा। शनिवार को दिन भर कमरा बंद रहा। शाम तक जब कमरा नहीं खुला तो इस बात पर आसपास की छात्राओं को शक हुआ कि वह इन दिनों कमरे में अकेली है। फिर भी बाहर नहीं देखी गई। तब उन्होंने जंगले से झांका तो छात्रा का शव लटका हुआ था। इस खबर पर वार्डेन व प्रोवोस्ट के जरिये खबर प्रॉक्टर व पुलिस तक पहुंची। तब दरवाजा तोडक़र टीम अंदर गई।
यह भी पढ़ें... AMU: मुरादाबाद की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में की खुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
कमरा किया सील, छात्रा का मोबाइल मिला लॉक
इस घटना के बाद प्रारंभिक जांच के बाद कमरा सील कर दिया गया है। वहीं पुलिस को कोई सुसाइड नोट या ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है, जिसके जरिये आत्महत्या का सटीक कारण बताया जा सके। छात्रा का मोबाइल भी पुलिस ने ले लिया है। मगर अभी वह लॉक है। उसका लॉक खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही मुरादाबाद से चल चुके पिता व अन्य परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
मेडिकल पहुंची छात्रों की भीड़, पोस्टमार्टम न कराने की जिद
इस खबर पर छात्रा के भाई के तमाम साथी छात्र मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। वे परिवार के साथ खड़े थे। भीड़ में से अभी तक पोस्टमार्टम न कराने की बात सामने आ रही थी। देर रात तक पुलिस व प्रॉक्टर उन्हें समझाने के प्रयास में लगे थे। सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार अभी परिवार से एकांत में बात करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ परिजन मुरादाबाद से चल दिए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए यहां भाई व उनके साथियों को समझाया जा रहा है। मगर अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
साथी छात्रा से भी बातचीत का हो रहा प्रयास
पुलिस ने प्रॉक्टर टीम की मदद से उसके कमरे की साथी छात्रा का नाम पता भी ले लिया है। उससे भी बातचीत का प्रयास हो रहा है। वह दीपावली पर घर गई है। तब से नहीं आई है। हो सकता है कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी हो, जो इस आत्महत्या के कारण को स्पष्ट कर सके।
यूपीएससी की तैयारी कर रही थी छात्रा
पुलिस को पड़ताल में छात्रा के कमरे से काफी नोट्स और किताबें मिली हैं। यूपीएसएसी के भी नोट्स मिले हैं। इससे माना जा रहा है कि छात्रा पढ़ाई में अच्छी थी। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।