{"_id":"68879f96c5f8538bc1037233","slug":"card-got-stuck-in-atm-23-thousand-rupees-stolen-2025-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: एटीएम कार्ड मशीन में फंसा, मिलाया टोल फ्री नंबर, कार्ड हुआ गायब, 23 हजार रुपये खाते से हुए पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: एटीएम कार्ड मशीन में फंसा, मिलाया टोल फ्री नंबर, कार्ड हुआ गायब, 23 हजार रुपये खाते से हुए पार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 28 Jul 2025 09:34 PM IST
सार
एटीएम से रुपये निकालने चाहे तो कार्ड मशीन में फंस गया। मशीन पर लिखे टोल फ्री नंबर पर कॉल किया तो बताया गया कि उनका तकनीशियन इस समय गांधीपार्क पर है। वहां कोई तकनीशियन नहीं मिला। जब वापस आकर देखा तो मशीन में से कार्ड गायब था।
विज्ञापन
एटीएम से कार्ड और खाते से रुपये पार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के बारहद्वारी स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गए युवक संग 23 हजार रुपये की ठगी हो गई। पीड़ित ने बैंक में लिखित शिकायत के साथ संबंधित थाने में भी इसकी शिकायत कराई है।
Trending Videos
खटीकान मोहल्ला देहली गेट के अमतेश्वर सिंह दोपहर में एसबीआई के बारहद्वारी एटीएम पहुंचे। जहां उन्होंने अपना कार्ड लगाकर रुपये निकालने चाहे तो कार्ड मशीन में फंस गया। उन्होंने मशीन पर लिखे टोल फ्री नंबर पर कॉल किया तो बताया गया कि उनका तकनीशियन इस समय गांधीपार्क पर है। उसके पास कोई वाहन नहीं है। आप उसे वहां से ले आओ।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमतेश्वर अपनी बाइक से गांधीपार्क पहुंचे मगर वहां उन्हें कोई तकनीशियन नहीं मिला। जब वापस पहुंचे तो मशीन में से कार्ड गायब था। उन्होंने तत्काल एसबीआई शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। बाद में सीसीटीवी कैमरे देखे तो टोपी लगाए एक युवक उसमें से युवक का कार्ड चाकू से निकालते चिह्नित हुआ है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।