सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   CBI files report on running of Centre for Narendra Modi Studies in Aligarh without approval

Aligarh: बिना मंजूरी सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज चलाने पर पीएमओ ने लिया संज्ञान, सीबीआई ने दर्ज की रिपोर्ट

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Tue, 28 Oct 2025 01:02 PM IST
सार

सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक अलीगढ़ निवासी अधिवक्ता मुस्ताक अहमद हुसैन ने यह शिकायत 28 सितंबर 2024 को पीएमओ कार्यालय से की थी। जांच करते हुए पीएमओ ने मामला सीबीआई को भेजा था। सीबीआई ने इस मामले में सीबीआई कोर्ट से अनुमति लेने के बाद 24 अक्तूबर 2025 को अपने यहां पर मुकदमा दर्ज किया है।

विज्ञापन
CBI files report on running of Centre for Narendra Modi Studies in Aligarh without approval
सीबीआई प्रतीकात्मक - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अलीगढ़ के जसीम मोहम्मद के खिलाफ बिना अनुमति सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने 27 अक्तूबर को बताया कि सीबीआई ने पीएमओ की शिकायत पर कार्रवाई की। इसमें अलीगढ़ के एक वकील की शिकायत संलग्न थी।

Trending Videos


एजेंसी को इस साल अप्रैल में पीएमओ से शिकायत मिली थी, जिसके बाद प्रारंभिक जांच शुरू हुई। सीबीआई की एफआईआर के अनुसार, जांच में पता चला कि सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज को जसीम मोहम्मद ने 25 जनवरी 2021 को इंडियन ट्रस्ट एक्ट, 1860 के तहत बिना केंद्र सरकार या पीएमओ की पूर्व अनुमति के पंजीकृत कराया था। सीबीआई को मामले की जांच के लिए मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट से 14 अक्तूबर को अनुमति मिली थी, जिसके बाद जसीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक अलीगढ़ निवासी अधिवक्ता मुस्ताक अहमद हुसैन ने यह शिकायत 28 सितंबर 2024 को पीएमओ कार्यालय से की थी। जांच करते हुए पीएमओ ने मामला सीबीआई को भेजा था। सीबीआई ने इस मामले में सीबीआई कोर्ट से अनुमति लेने के बाद 24 अक्तूबर 2025 को अपने यहां पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ में इसकी विवेचना के लिए निरीक्षक भी नियुक्त कर दिया है।

सब कुछ कानून के अनुसार, सेंटर का नाम भी बदला
नमो अध्ययन केंद्र के प्रबंध नियासी व मुकदमे में आरोपी प्रोफेसर जसीम मोहम्मद का कहना है कि सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज 2021 में नियम कानून के अनुसार शुरू किया गया था। इसका नाम बाद में बदलकर सेंटर फॉर नमो स्टडीज किया गया था और यह पंजीकृत है। पूर्व में सीबीआई जांच में सभी आरोप निराधार पाए गए हैं। सीबीआई को सभी सबूत भी उपलब्ध कराए गए हैं। यह केंद्र किसी से भी चंदा नहीं लेता है। अब जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत हैं। हम सीबीआई की जांच का पूर्ण सहयोग करेंगे और अपने मानकों को बनाए रखेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed