{"_id":"696899b647b3c88e2f06bc48","slug":"cleanliness-arrangements-at-aligarh-numaish-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Mahotsav: नुमाइश में दुकानदार नहीं रख सकेंगे पॉलीथिन, आठ सेक्टरों में बांट कर होगी सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Mahotsav: नुमाइश में दुकानदार नहीं रख सकेंगे पॉलीथिन, आठ सेक्टरों में बांट कर होगी सफाई
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ नुमाइश 16 जनवरी से 13 फरवरी तक है। नुमाइश में सभी दुकानदारों को जूट या कपड़े के थैले रखने होंगे। प्रत्येक दुकान पर दो कूड़ेदान रखना जरूरी होगा। पॉलीथिन का इस्तेमाल, बिक्री या गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे।
नुमाइश मैदान में दुकान तैयार करते दुकानदार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी एवं नुमाइश में सफाई व्यवस्था मजबूत होगी। नुमाइश को आठ सेक्टरों में बांटकर सफाई का जिम्मा अफसरों और कर्मियों को सौंपा गया है। इस बार दुकानदारों से सफाई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
Trending Videos
नुमाइश में सभी दुकानदारों को जूट या कपड़े के थैले रखने होंगे। प्रत्येक दुकान पर दो कूड़ेदान रखना जरूरी होगा। पॉलीथिन का इस्तेमाल, बिक्री या गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मचारी, सुपरवाइजर और सफाई निरीक्षक तैनात रहेंगे। इसके अलावा पेयजल, मीडिया-पब्लिक समन्वय और अन्य सुविधाओं के लिए टीमें गठित की गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर नगर आयुक्त को वरिष्ठ नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि प्रदर्शनी में दुकानदारों की सहूलियत के लिए सफाई व्यवस्था बनाई गई है। पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से बैन रहेगा।
