{"_id":"6968928fcb9d3709b00a6363","slug":"recommendation-for-events-in-aligarh-exhibition-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Exhibition: आयोजक कर रहे अब माननीयों की परिक्रमा...कार्यक्रम दिला दो सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Exhibition: आयोजक कर रहे अब माननीयों की परिक्रमा...कार्यक्रम दिला दो सरकार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार
एक-एक आयोजन पर पारंगत आयोजनों या इवेंट ग्रुपों के अलावा तमाम सियासी लोग भी अपना प्रयास कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह है कि नुमाइश प्रशासन की ओर से आयोजकों को मंच सहित सभी व्यवस्थाएं व अनुदान भी मिलता है।
अलीगढ़ नुमाइश में सांस्कृतिक कार्यक्रम
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ नुमाइश में ठेकों के बाद अब आयोजनों को लेकर सियासी सिफारिशों का दौर शुरू हो गया है। इसमें वे आयोजक तो शामिल हैं हीं जो आयोजन कराने में पारंगत हैं। इसके अलावा वे सियासी लोग भी सक्रिय हैं जो आयोजन कराने के बहाने खुद की पकड़ का अहसास कराना चाहते हैं।
Trending Videos
नुमाइश को लेकर हमेशा से यह कहा जाता रहा है कि इसमें सियासी दखल प्रशासन पर हावी रहता है। इसकी शुरुआत नुमाइश के ठेकों से शुरू होती है। तहबाजारी ठेका जरूर ऐसा है, जिसमें किसी ग्रुप की एंट्री नहीं हो पाती। इसके अलावा अन्य ठेकों में सियासी सिफारिश से ग्रुप बदलते रहते हैं। इस बार भी कुछ ठेकों को लेकर ऐसा ही हुआ। ठेका प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नुमाइश में होने वाले मंचीय कार्यक्रमों को लेकर सिफारिशों का दौर शुरू हो गया है, जिसमें बॉलीवुड नाइट से लेकर गीत-संगीत से जुड़े अन्य मंचीय कार्यक्रमों को लेकर ज्यादा सिफारिशें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक-एक आयोजन पर पारंगत आयोजनों या इवेंट ग्रुपों के अलावा तमाम सियासी लोग भी अपना प्रयास कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह है कि नुमाइश प्रशासन की ओर से आयोजकों को मंच सहित सभी व्यवस्थाएं व अनुदान भी मिलता है। इसी के चलते विभिन्न संगठन, सियासी लोग माननीयों की परिक्रमा में जुटे हैं। कुछ की सिफारिश माननीयों से हैं तो कुछ की जिले के तमाम रसूखदारों से है। वे अपने अपने प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह आयोजन उन्हें मिल जाए।
