{"_id":"65d8aa39943450218001adef","slug":"cricketer-rinku-singh-visited-vichitra-devi-maa-2024-02-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह ने किए विचित्रा देवी मां के दर्शन, सेल्फी लेने वालों में लगी रही होड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह ने किए विचित्रा देवी मां के दर्शन, सेल्फी लेने वालों में लगी रही होड़
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 23 Feb 2024 07:52 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह छतारी में स्थित विचित्रा देवी माता के दर्शन के लिए अक्सर आते रहते हैं। अपने क्रिकेट करियर के लिए भी कई बार माता का आशीर्वाद लिया है। पिछले साल आईपीएल के बाद 28 मई को वह मंदिर में दर्शन करने आए थे।

रिंकू सिंह
- फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन
विस्तार
बुलंदशहर में छतारी के पंड्रावल गांव में स्थित विचित्रा देवी मां के दर्शन के लिए 23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय भारतीय टीम के क्रिकेटर रिंकू सिंह पहुंचे। वहां उन्होंने माता के दर्शन किए। करीब 15 मिनट बाद अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

अलीगढ़ निवासी रिंकू सिंह वर्तमान में भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। आईपीएल 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिंकू सिंह बतौर बल्लेबाज के रूप में चर्चाओं में हैं। वर्तमान में वह देश के पसंदीदा क्रिकेटरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। बताया गया है कि वह छतारी में स्थित विचित्रा देवी माता के दर्शन के लिए अक्सर आते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने क्रिकेट करियर के लिए भी कई बार माता का आशीर्वाद लिया है। पिछले साल आईपीएल के बाद 28 मई को वह मंदिर में दर्शन करने आए थे। 23 फरवरी को रिंकू सिंह के पहुंचने पर मंदिर पर भीड़ उमड़ गई और सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।