{"_id":"694e143137a0d801910e78bc","slug":"fire-broke-out-on-the-fourth-floor-of-the-apartment-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: देर रात अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर एएमयू छात्रों के फ्लैट में लगी आग, हजारों का सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: देर रात अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर एएमयू छात्रों के फ्लैट में लगी आग, हजारों का सामान जला
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 26 Dec 2025 10:21 AM IST
सार
फ्लैट में एएमयू में पढ़ने वाले छात्र हम्माद और उनके साथी रहते हैं। रात करीब 9:30 बजे हम्माद और उनके साथी किसी काम से फ्लैट से बाहर चले गए, तभी किसी तरह से फ्लैट में आग लग गई।
विज्ञापन
अपार्टमेंट में लगी आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मेडिकल रोड पर 25 दिसंबर देर रात ऐश प्लाजा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई। इससे वहां खलबली मच गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर लगी आग पर काबू पा लिया।
Trending Videos
बन्नादेवी फायर सर्विस स्टेशन के प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल रोड स्थित ऐश प्लाजा की चौथी मंजिल पर फ्लैट में एएमयू में पढ़ने वाले छात्र हम्माद और उनके साथी रहते हैं। 25 दिसंबर रात करीब 9:30 बजे हम्माद और उनके साथी किसी काम से फ्लैट से बाहर चले गए, तभी किसी तरह से फ्लैट में आग लग गई। इसकी जानकारी अपार्टमेंट के लोगों को मिली तो वहां खलबली मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग की सूचना पर अपार्टमेंट स्वामी आजाद और गयासुद्दीन भी मौके पर आ गए। पहले आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता न मिली तो सूचना पर दमकल मौके पर पहुंच गई और लगी आग पर काबू पा लिया। आग लगन से सोफा और अन्य घरेलू सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, फिर भी इसकी जांच की जा रही है।
