सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Goa police claim Kapil stayed on fake ID and rented a car twice

Hathras: गोवा पुलिस का दावा, फर्जी आईडी पर ठहरा था कपिल, दो बार रेंट पर ली थी कार, चार और गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Updated Wed, 05 Nov 2025 02:04 AM IST
सार

विधि छात्र कपिल चौधरी की हत्या में गोवा पुलिस ने 4 नवंबर को चार और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। अब तक नॉर्थ गोवा के थाना कोलवले पुलिस ने मुख्य आरोपी थार मालिक गुरुदत्त लवांडे, डाइसन एंग्लो व सूरज ठाकुर को गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन
Goa police claim Kapil stayed on fake ID and rented a car twice
मृतक कपिल चौधरी - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थार लेने गए कपिल चौधरी की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने दावा किया है कि वह फर्जी आईडी पर गोवा में ठहरा था और दो बार उसने थार को किराये पर लिया था। हालांकि परिजनों के गले पुलिस की यह कहानी नहीं उतर रही है। उनका कहना है कि कपिल घर से छह लाख रुपये लेकर कार खरीदने गया था।

Trending Videos


नॉर्थ गोवा एसपी राहुल गुप्ता के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि 30 अक्तूबर की सुबह 11.30 बजे कपिल ने कैलेंगुट स्थित डोना क्रिस्टिलिना गेस्ट हाउस में कमरा लिया था। पुलिस का कहना कि गेस्ट हाउस में दीपक अजीत ठाकुर के नाम का ड्राइविंग लाइसेंस दिया गया था। जांच में सामने आया कि इसी लाइसेंस से थार कार जीए संख्या 03वी 7845 किराये पर ली गई थी, लेकिन कुछ विवाद के बाद मालिक गाड़ी वापस ले गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस का कहना है कि उसके बाद दोपहर को फिर से दूसरी थार का जीए 03 एएच 5254 को हत्या के आरोपी गुरुदत्त लवांडे से ली गई। एसपी राहुल गुप्ता का कहना है कि गेस्ट हाउस व गाड़ी के लिए दी गई आइडी पर कपिल का फोटो लगा हुआ था। इस कार को लेने के बाद कपिल चौधरी गेस्ट हाउस से दोनों बैग लेकर निकल गया था। मृतक कपिल के पिता श्रीनिवास ने गोवा पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आई इस थ्योरी को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि बेटा थार खरीदने गया था और घर से छह लाख रुपये ले गया था।

उनका आरोप है कि गिरोह ने ही किसी का ड्राइविंग लाइसेंस लेकर फोटो मॉर्फिंग की है, जिससे जांच को दूसरी दिशा में ले जाया जा सके। श्रीनिवास ने कहा कि हत्यारोपितों ने अपने बचाव में जो कहानी गढ़ी पुलिस उसे ही सच मानकर बैठी है। उन्होंने नए सिरे से जांच की मांग करते हुए कहा कि इस घटना में गेस्ट हाउस से लेकर कार किराये पर देने वालों की भूमिका संदिग्ध बताई है।

विधि छात्र की हत्या में चार और गिरफ्तार
विधि छात्र कपिल चौधरी की हत्या में गोवा पुलिस ने 4 नवंबर को चार और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। अब तक नॉर्थ गोवा के थाना कोलवले पुलिस ने मुख्य आरोपी थार मालिक गुरुदत्त लवांडे, डाइसन एंग्लो व सूरज ठाकुर को गिरफ्तार किया था। थाना इंचार्ज निरीक्षक सुजीत बी. कांडोलकर ने बताया कि मंगलवार को इस घटना में शामिल रवि नायक, विट्ठल, अकीनो परेरा व विनायक कांबली की गिरफ्तारी की है। इनसे पूछताछ की गई है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed