{"_id":"690a409f237df801fe0e2d8d","slug":"principal-of-gsas-inter-college-suspended-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जीएसएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित, सरजू कुमार बने नए प्रधानाचार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जीएसएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित, सरजू कुमार बने नए प्रधानाचार्य
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:37 AM IST
सार
डॉ. कैलाश चंद्र को चार मुख्य कारणों से निलंबित किया है। उन पर एक स्टाफ को बिना मानकों के पदोन्नति देने, वरिष्ठ लिपिक नयन कमल के साथ मारपीट, अक्तूबर माह में सभी स्टाफ का वेतन रोकने और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर का आरोप है।
विज्ञापन
निलंबित
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान कस्बा के जीएसएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाशचंद्र को एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर सरजू कुमार को नया प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। सरजू कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया।
Trending Videos
नए प्रधानाचार्य सरजू कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रबंधक एसडीएम ने डॉ. कैलाश चंद्र को चार मुख्य कारणों से निलंबित किया है। उन पर एक स्टाफ को बिना मानकों के पदोन्नति देने, वरिष्ठ लिपिक नयन कमल के साथ मारपीट, अक्तूबर माह में सभी स्टाफ का वेतन रोकने और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर का आरोप है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम ने एक नवंबर को डॉ. कैलाश चंद्र के निलंबन का आदेश जारी किया था।
डॉ. कैलाश चंद्र ने मंगलवार की सुबह विद्यालय आकर निलंबन आदेश प्राप्त किया और उसके बाद वह विद्यालय से चले गए। गौरतलब है कि सरजू कुमार सात वर्ष पूर्व भी विद्यालय के प्रधानाचार्य रह चुके हैं। सरजू कुमार ने बताया कि पिछले चार-पांच साल से विद्यालय में लगातार कुछ स्टाफ के लोगों में विवाद चल रहा था, जिसका बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा था। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
उन्होंने जल्द ही अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को दूर करने और बच्चों की पढ़ाई में आ रही बाधाओं को हटाने की बात कही। एसडीएम सदर राज बहादुर सिंह का कहना है कि गांव नवीपुर सुशील कुमार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल के यहां शिकायत की थी कि प्रधानाचार्य ने अपने रिश्तेदार सहायक अध्यापक मुनेंद्रप्रताप सिंह को पदोन्नति दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई जांच में उन्हें दोषी पाया गया था। इस क्रम में जेडी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस कारण विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाशचंद को निलंबित किया गया है। उनकी जगह सरजू कुमार को प्रधानाचार्य बनाया गया है।