{"_id":"692c70b51e2222b2cf09c45b","slug":"granddaughter-murdered-grandmother-by-her-lover-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: नातिन ने प्रेमी से करा दी अपनी दादी की हत्या, फिर शादी कर चली गई ससुराल, ऐसे खुला राज; पकड़े गए दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: नातिन ने प्रेमी से करा दी अपनी दादी की हत्या, फिर शादी कर चली गई ससुराल, ऐसे खुला राज; पकड़े गए दोनों
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 30 Nov 2025 09:58 PM IST
सार
दादी चंद्रवती जब घेर से बकरियों को घर लाने गई थीं। तभी शाम करीब 8:30 बजे वह गांव के तिराहे पर घायल अवस्था में बेसुध पड़ी मिलीं। परिजन उन्हें क्वार्सी स्थित ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां महिला को मृत घोषित करते हुए बताया कि महिला के सिर में गोली लगी है।
विज्ञापन
आरोपी नातिन और प्रेमी गिरफ्तार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के जवां थाना अंतर्गत गांव चंदौखा में बुजुर्ग महिला चंद्रवती (65) की हत्या उनकी रिश्ते की नातिन रूबी ने अपनी शादी टालने के लिए अपने बाइक मिस्त्री प्रेमी रविशंकर से कराई थी। मगर हत्या का भेद न खुलने के चलते उसकी शादी नहीं टल सकी। हत्या के एक सप्ताह बाद परिवार ने रूबी की शादी कर ससुराल विदा कर दिया। अब जब हत्या के 21वें दिन यह खुलासा हुआ तो पुलिस ने रूबी व उसके प्रेमी रविशंकर को जेल भेज दिया है। इस खुलासे पर परिवार हैरान है।
Trending Videos
सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार ये घटनाक्रम 11 नवंबर की शाम का है। ग्रामीण वीरी सिंह की पत्नी चंद्रवती जब घेर से बकरियों को घर लाने गई थीं। तभी शाम करीब 8:30 बजे वह गांव के तिराहे पर घायल अवस्था में बेसुध पड़ी मिलीं। परिजन उन्हें क्वार्सी स्थित ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां महिला को मृत घोषित करते हुए बताया कि महिला के सिर में गोली लगी है। इस पर परिवार ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। मगर किसी तरह की रंजिश जांच में उजागर नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ के अनुसार इसी बीच मोबाइल सर्विलांस की मदद से गांव कस्तली के रविशंकर का नंबर संदिग्ध पाया गया। जब रविशंकर के विषय में जांच की तो उस पर शक गहराया। इसी क्रम में रविशंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो वह टूट गया। उसने मृत चंद्रवती की रिश्ते की नातिन रूबी के कहने पर हत्या करना व रूबी से प्रेम संबंध होना स्वीकारा। इसके बाद पुलिस ने रूबी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह भी टूट गई। दोनों की स्वीकारोक्ति के आधार पर हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।