{"_id":"69601860252deee6fc0c5fbb","slug":"haryana-roadways-bus-collides-with-tempo-aligarh-news-c-2-1-ald1025-880799-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: हरियाणा रोडवेज की बस ने टेंपो में मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: हरियाणा रोडवेज की बस ने टेंपो में मारी टक्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
टप्पल थाना क्षेत्र में पीपली मोड़ पर बृहस्पतिवार की दोपहर को हरियाणा रोडवेज की बस ने सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग घायल हो गए। इनमें तीन लोग गभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायल अलीगढ़ जनपद के निवासी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि गांव पीपली के पास बल्लभगढ़ से अलीगढ़ जा रही बस ने अपने आगे चल रहे टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो की रफ्तार सामान्य थी। हादसे में टेंपो सवार मोहित, बबिता, राशि निवासीगण रायपुर खैर, कविता, सुल्तान सिंह व सुंदर सिंह निवासीगण ग्राम गुर्ज नगलिया थाना गोंडा अलीगढ़ घायल हो गए। इनमें कविता, मोहित व राशि की हालत गंभीर है।
हादसे की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को रायपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। टेंपो सवार सुंदर सिंह ने बताया कि सभी सवारी फरीदाबाद से गोंडा जा रहे थे। बस चालक होतीलाल निवासी पीपली ने बताया कि टेंपो द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर बस अनियंत्रित होकर उससे टकराई है। थाना प्रभारी शिवप्रसाद सिंह ने बताया है कि दोनों वाहनों के चालक से पूछताछ की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि गांव पीपली के पास बल्लभगढ़ से अलीगढ़ जा रही बस ने अपने आगे चल रहे टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो की रफ्तार सामान्य थी। हादसे में टेंपो सवार मोहित, बबिता, राशि निवासीगण रायपुर खैर, कविता, सुल्तान सिंह व सुंदर सिंह निवासीगण ग्राम गुर्ज नगलिया थाना गोंडा अलीगढ़ घायल हो गए। इनमें कविता, मोहित व राशि की हालत गंभीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को रायपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। टेंपो सवार सुंदर सिंह ने बताया कि सभी सवारी फरीदाबाद से गोंडा जा रहे थे। बस चालक होतीलाल निवासी पीपली ने बताया कि टेंपो द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर बस अनियंत्रित होकर उससे टकराई है। थाना प्रभारी शिवप्रसाद सिंह ने बताया है कि दोनों वाहनों के चालक से पूछताछ की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।