Aligarh Accident: बाइक से दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे, रास्ते में एक को मौत ने झपटा, दो गंभीर घायल
तीनों दोस्तों पर आवासीय परिसर में मोबाइल रखने और उसका लगातार उपयोग करने का आरोप था। तीनों इसी मामले में नवोदय विद्यालय के नोएडा हेडआफिस में माफी मांगकर और भविष्य में मोबाइल न रखने का पत्र देकर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।
विस्तार
गंगीरी-छर्रा रोड पर गांव मखदूमनगर के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार आनंद कुमार (17) पुत्र जगपाल सिंह की मौत हो गई। साथ मौजूद योगेश और अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया है। हादसा 9 जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ।
मृतक और घायल दोस्त थे और नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ में साथ पढ़ते थे। अकराबाद निवासी आनंद कुमार और योगेश पुत्र रजनेश कुमार अपने दोस्त अमित कुमार पुत्र हजारी सिंह को उसके गांव इनायतगंज थाना छर्रा छोड़ने जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।
कार की टक्कर लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने आनंद को मृत घोषित कर दिया। घायल अमित और योगेश को प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार सहित चालक पुलिस की हिरासत में है। परिजन के अनुसार आनंद दो भाइयों में छोटा था। थाना पुलिस के अनुसार तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था।
नवोदय विद्यालय के नोएडा आफिस में माफी मांगकर रात में लौटे थे तीनों
आनंद कुमार, योगेश और अमित कुमार को पिछले दिनों नवोदय विद्यालय अलीगढ़ से नवोदय विद्यालय गाजियाबाद स्थानांतरण कर दिया गया था। तीनों पर आवासीय परिसर में मोबाइल रखने और उसका लगातार उपयोग करने का आरोप था। शुक्रवार को तीनों इसी मामले में नवोदय विद्यालय के नोएडा हेडआफिस में माफी मांगकर और भविष्य में मोबाइल न रखने का पत्र देकर लौटे थे।
गंगीरी थाना पुलिस के अनुसार रात हो जाने के कारण अलीगढ़ से अमित कुमार दोनों दोस्तों के साथ अकराबाद चला गया था। रात उनके पास रुका। शुक्रवार की सुबह आनंद कुमार और योगेश बाइक पर अमित कुमार को उसके गांव इनायतगंज थाना छर्रा छोड़ने जा रहे थे। परिजन ने बताया कि नवोदय विद्यालय में सर्दियों की छुट्टी हो जाने पर 19 दिसंबर को तीनों अपने-अपने घर आ गए थे। इससे पहले ही उन्हें अलीगढ़ नवोदय विद्यालय से नोएडा हेडआफिस में सूचना देकर तीनों पर मोबाइल आदि पास में रखने का आरोप लगाया गया था और अलीगढ़ से गाजियाबाद के नवोदय विद्यालय के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था। इसीलिए तीनों 9 जनवरी की सुबह नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नवोदय विद्यालय के हेडआफिस गए थे।