टप्पल की ग्राम पंचायत नांगल कला स्थित प्राथमिक विद्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों और महिला संगठनों ने शुक्रवार को एक बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव के सर्वांगीण विकास और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा तैयार करना था।
ग्राम प्रधान सतवीर सिंह ने बताया है कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जो परिवार अभी तक स्वयं सहायता समूहों से नहीं जुड़े हैं उनकी पहचान कर समूहों से जोड़ा जाएगा। इसके साथ गांव की उन्नति के लिए पांच मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधन समिति को नियमित और सक्रिय कर शिक्षा के स्तर में सुधार करना, सभी पात्र परिवारों को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना आदि थे। इस दौरान ग्राम सचिव ब्रजमोहन, वार्ड सदस्य गुंजन, अनमोल देवी, प्रेम कुमार, बच्चू सिंह, सोनवीर सिंह, अंशुल चौधरी, प्रेरक रीना आदि मौजूद रहे।

कुरुक्षेत्र। रिंग में उतारने से पहले बाछड़ी को नहलाते पशुपालक। संवाद- फोटो : udhampur news

कुरुक्षेत्र। रिंग में उतारने से पहले बाछड़ी को नहलाते पशुपालक। संवाद- फोटो : udhampur news

कुरुक्षेत्र। रिंग में उतारने से पहले बाछड़ी को नहलाते पशुपालक। संवाद- फोटो : udhampur news

कुरुक्षेत्र। रिंग में उतारने से पहले बाछड़ी को नहलाते पशुपालक। संवाद- फोटो : udhampur news