Aligarh: बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाबा की तेरहवीं के लिए सब्जी लेने जा रहे नाती की मौत, चाचा घायल
11 जनवरी को सागर के बाबा की तेरहवीं है। एक दिन पहले वह अपने चाचा के साथ बाइक पर तेरहवीं के लिए सब्जी लेने जा रहा था। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सागर की मौत हो गई और चाचा घायल हो गया।
विस्तार
हरदुआगंज के गांव नगला बेरिया के निकट अज्ञात वाहन एक बाइक में टक्कर मारकर निकल गया। हादसे में बाइक सवार 15 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथ मौजूद चाचा घायल है। हादसा 10 जनवरी की सुबह करीब सात बजे का है। वह बाबा की तेरहवीं के लिए चाचा के साथ हरदुआगंज की बाजार में सब्जी खरीदने जा रहा था।
परिजन के अनुसार जवां थाने के गांव तालेपुर निवासी बबलू शर्मा के पिता कलियान शर्मा का पिछले दिनों निधन हो गया था। रविवार को उनके पिता की तेरहवीं थी। इसके लिए शनिवार की सुबह करीब सात बजे उनका इकलौता पुत्र सागर शर्मा (15) अपने चाचा शिवम शर्मा के साथ बाइक से हरदुआगंज के बाजार में सब्जी खरीदने जा रहे थे। बाइक शिवम चला रहे थे।
हरदुआगंज क्षेत्र के नगला बेरिया के निकट अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारकर निकल गया। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। हरदुआगंज थाना पुलिस के अनुसार सिर पर गहरी चोट लगने से सागर की मौके पर मौत हो गई। शिवम ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से सिर की चोट से तो वह बच गए, लेकिन लेकिन पैर में चोट लगने से घायल हो गए।
उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारकर भागे वाहन की पहचान कर पकड़ा जा सके।
आठवीं में पढ़ता था सागर
सागर आठवीं कक्षा में पढ़ता था। अपने माता-पिता का लाडला था। उसकी एक छोटी बहन रितु है, जिसका भी रो-रोकर बुरा हाल था। दोपहर बाद सागर के शव का परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया। किशोर की हादसे में मौत के बाद परिवार ने रविवार को कलियान शर्मा का होने वाला तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है।