{"_id":"696279596306334ed50d9399","slug":"hindu-sammela-opens-office-in-aligarh-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: हिंदू सम्मेलन के लिए कार्यालय शुरू, चार जिलों के कार्यक्रम यहां से होंगे संचालित, फहरी धर्म ध्वजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: हिंदू सम्मेलन के लिए कार्यालय शुरू, चार जिलों के कार्यक्रम यहां से होंगे संचालित, फहरी धर्म ध्वजा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:38 PM IST
विज्ञापन
सार
हिंदू सम्मेलन 15 जनवरी से है। जिसके लिए अलीगढ़ में कार्यालय शुरू कर दिया गया है। यहां से चार जिलों के कार्यक्रमों को संचालित किया जाएगा।
हवन-पूजन से कार्यालय का शुभारंभ
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
हिंदू सम्मेलन की तैयारी को लेकर अलीगढ़ के मथुरा रोड पर स्थित वसुंधरा फार्म हाउस में हरिगढ़ विभाग के कार्यालय मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर शुरू हुआ। यहां से चार जिलों के कार्यक्रम संचालित होंगे।
Trending Videos
10 जनवरी को कार्यालय के शुभारंभ पर हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक मनोज कुमार ने सपत्नीक पूजन किया। आचार्य प्रकाश मुनि ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय केंद्रीय मंत्री विनायक राव और विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर ने धर्म ध्वजा भेंट की। जिसे कार्यालय में फहराया गया। कार्यालय में विजय पताकाएं लगाई गईं। वहां पर भारत माता, वंदे मातरम के जयघोष हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने कहा कि विभाग का यह कार्यालय हिंदू समाज का प्रेरणा का केंद्र बनेगा। 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले हिंदू सम्मेलन में प्रत्येक घर से सभी बंधु पहुंचें। विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि सम्मेलन में सभी भजन कीर्तन और नृत्य करते हुए पहुंचें। पीतांबर और भगवा वेश में रहें, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय लगे।
विभाग कार्यालय की जिम्मेदारी आलोक याज्ञनिक, आगरा रोड निवासी विकास शर्मा और प्रतीक चांडक को दी गई। हरिओम यादव ने व्यवस्थाएं देखी। कार्यक्रम में विभाग संघचालक राजकुमार सिंह, सह संचालक ललित कुमार, विभाग कार्यवाह योगेश आर्य, विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा, सह बौद्धिक प्रमुख जगदीश पाठक, सह प्रचार प्रमुख राज नारायण सिंह, प्रांत सह कार्यवाहिका डॉ निशा शर्मा, महानगर कार्यवाह रतन कुमार, सह पंकज कुमार, राम अवतार शर्मा, अवनीश बजरंगी, मुकेश माहेश्वरी, मनोज शर्मा, देवेंद्र पाल सिंह, कपिल सिंघल, प्रदीप शर्मा, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे।