सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   impact of cut votes on five assembly seats

SIR: सियासी खेमों को डरा रहा एसआईआर का आंकड़ा, कटे वोटों से बढ़ी चिंता, इन पांच सीटों पर इनको है नुकसान

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 10 Jan 2026 05:33 PM IST
विज्ञापन
सार

कटे वोटों का आंकड़ा जीत के अंतर से कहीं अधिक है। खुद मुख्यमंत्री इस दिशा में सचेत करते रहे हैं। परिणाम आने के बाद भी उन्होंने कमजोर पड़ रही सीटों के प्रति चिंता जताई है।

impact of cut votes on five assembly seats
एसआईआर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एसआईआर का काम पूरा हो चुका है। अलीगढ़ जिले में कुल 5 लाख 20 हजार 189 वोट कटे हैं। एसआईआर का यह आंकड़ा सियासी खेमों को डरा रहा है। सबसे ज्यादा चिंता जिले की उन पांच विधानसभा सीटों पर है, जिनमें कटे वोटों का आंकड़ा 2022 के हार-जीत के परिणाम से कहीं अधिक है।

Trending Videos


किस खेमे के वोट कटे ? ये तो स्पष्ट नहीं, मगर अनुमान के आधार पर सभी चिंतित हैं। एसआईआर के बाद सबसे ज्यादा चिंता शहर व कोल सीट पर हो रही है। यहां वर्तमान विधायकों की जीत के अंतर से कई गुना वोट एसआईआर में कट गए हैं। खुद वर्तमान विधायक कटे हुए वोटों को अपने खेमे का वोट मान रहे हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर छर्रा, फिर अतरौली व इगलास की स्थिति है। यहां भी कटे वोटों का आंकड़ा जीत के अंतर से कहीं अधिक है। खुद मुख्यमंत्री इस दिशा में सचेत करते रहे हैं। परिणाम आने के बाद भी उन्होंने कमजोर पड़ रही सीटों के प्रति चिंता जताई है। इसलिए घबराहट की इस स्थिति में संगठन व जनप्रतिनिधियों ने वोट बढ़वाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह बिल्कुल सही है कि जो वोट कटा है। उसमें हमारे खेमे का वोट अधिक है। अब हमने नए वोट बनवाने का प्रयास शुरू किया है। जिन सक्षम लोगों के वोट नहीं बने हैं, उनके वोट बनवाने पर पूरा फोकस है।-अनिल पाराशर, विधायक कोल।

वोट कटना चिंता का विषय है। हमने व संगठन के स्तर से नए वोट बनवाने के अभियान में पूरी ताकत लगा दी गई है। खुद हमारी टीमें व संगठन के स्तर से पूरा जोर नए वोट बनवाने पर है।-मुक्ता संजीव राजा, विधायक शहर।

कटे वोटों में 60-40 की खेमेबंदी

सियासी आंकड़ों के जानकार कहते हैं कि जिले की शहर व कोल सीट का चुनाव हमेशा धार्मिक ध्रुवीकरण के आधार पर होता रहा है। दोनों सीटों पर पर जो वोट कटे हैं, उनमें 60 फीसदी का आंकड़ा एक पक्ष से संबंधित बताया जा रहा है। वहीं 40 फीसदी का आंकड़ा दूसरे पक्ष से संबंधित होने का अनुमान है।

जिले में जीत का अंतर

  • 90281 से बरौली सीट की जीत
  • 73521 से खैर सीट की जीत
  • 58926 से इगलास सीट की जीत
  • 39338 से अतरौली सीट की जीत
  • 24448 से छर्रा सीट की जीत
  • 12818 से शहर सीट की जीत
  • 5527 से कोल सीट की जीत


एसआईआर में कटे वोट

  • 59813 वोट बरौली सीट पर कटे
  • 65677 वोट खैर सीट पर कटे
  • 60007 वोट इगलास सीट पर कटे
  • 61607 वोट अतरौली सीट पर कटे
  • 59379 वोट छर्रा सीट पर कटे
  • 114273 वोट शहर सीट पर कटे
  • 99442 वोट कोल सीट पर कटे
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed