{"_id":"6960f938a8a0c725ff07fe39","slug":"amu-female-professor-accuses-head-of-department-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"तुम हिंदू हो, बीएचयू जाओ: एएमयू महिला प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष पर लगाया आरोप, विवि ने दिए जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तुम हिंदू हो, बीएचयू जाओ: एएमयू महिला प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष पर लगाया आरोप, विवि ने दिए जांच के आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 09 Jan 2026 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार
एएमयू महिला प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि वह कहते हैं “तुम हिंदू हो, बीएचओ चली जाओ”। विभागाध्यक्ष ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। मामले में यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने जांच के आदेश दिए हैं।
एएमयू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. रचना कौशल ने अपने ही विभाग के अध्यक्ष पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रो. रचना का कहना है कि उनसे कहा कि गया कि “तुम हिंदू हो, बीएचओ चली जाओ”। पांच महीने पुराने इस मामले का वीडियो अब वायरल हो रहा है। मामले में यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने जांच के आदेश दिए हैं।
Trending Videos
प्रो. रचना ने बताया कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। उन्हें सांप्रदायिक कहा जा रहा है। 22 सितंबर 2025 को इसकी शिकायत कुलपति से की थी। कुलपति ने उन्हें बुलाकर उनकी बात सुनी। विभागाध्यक्ष द्वारा कही सांप्रदायिक बातों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत के एक महीने के बाद उन्होंने 22 अक्तूबर 2025 को सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत कुलपति की टिप्पणी और संबंधित कार्यालयों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2025 को मिले उत्तर में कहा गया कि पत्र कुलपति के विचाराधीन हैं। प्रो. कौशल ने कहा कि उन्हें सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन की ओर से दो सितंबर 2025 को छात्रों के एक पत्र के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया, जबकि वह पत्र उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रो. रचना ने कहा कि एएमयू शिक्षक संघ द्वारा कुलपति की टिप्पणी पर इंतजामिया ने संघ को नोटिस दे दिया, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभागाध्यक्ष प्रो. नफीस अंसारी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में कई हिंदू छात्र पीएचडी कर रहे हैं।