{"_id":"63cadb9bf73daa16363775ee","slug":"hathras-after-a-fight-with-the-employees-the-electricity-of-karil-village-was-shut-down-mursan-news-ali3094714153-2023-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: कर्मचारियों से मारपीट के बाद बंद की गांव करील की बिजली, ग्रामीण परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: कर्मचारियों से मारपीट के बाद बंद की गांव करील की बिजली, ग्रामीण परेशान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 20 Jan 2023 11:51 PM IST
सार
हाथरस के गांव करील के लिए पहुंची बिजली टीम के साथ मारपीट की घटना हुई थी। अब गांव की लाइन में ब्रेक डाउन हो गया। इसे ठीक करने के लिये ग्रामीणों के डर की वजह से कर्मचारी नहीं जा रहे है।
विज्ञापन
गांव में फैला अंधेरा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के गांव करील में बृहस्पतिवार को जांच के लिए पहुंची बिजली टीम के साथ मारपीट की घटना के बाद अधिकारियों ने गांव की बिजली आपूर्ति बंद करा दी है। जिससे गांव में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
Trending Videos
शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण ओढपुरा बिजलीघर पर अधिकारियों के पास पहुंच गए। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि गांव में कुछ लोग हर माह बिजली का बिल जमा करते हैं। विभागीय लोगों द्वारा गांव की पूरी आपूर्ति को बंद कर दिया गया है, जिससे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। अवर अभियंता (जेई) मुकेश गौतम का कहना है कि गांव करील की लाइन में ब्रेक डाउन हो गया था। इसे ठीक करने के लिये ग्रामीणों के डर की वजह से कर्मचारी नहीं जा रहे हैं।