{"_id":"66ff919d60c82dbca908e3d7","slug":"hathras-teenager-dies-of-diphtheria-2024-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"चली गई खुशी, दे गई गम: डिप्थीरिया से हाथरस की किशोरी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चली गई खुशी, दे गई गम: डिप्थीरिया से हाथरस की किशोरी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 04 Oct 2024 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
खुशी एक सप्ताह से डिप्थीरिया बीमारी से ग्रस्त थी। किशोरी का हाथरस में पिछले 7 दिनों से उपचार चल रहा था। इसके बाद अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चला। खुशी के परिजन उसका उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंचे। वहां इमरजेंसी में खुशी का उपचार शुरू किया गया। उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया।

खुशी की मौत पर बिलखते परिजन
- फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार
डिप्थीरिया से ग्रसित हाथरस की एक किशोरी ने 3 अक्टूबर को जिला अस्पताल मलखान की इमरजेंसी में दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंचे सीएमएस ने परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
भूरे सिंह निवासी नगला नत्थू हाथरस ने बताया कि उनकी पुत्री खुशी (12) एक सप्ताह से डिप्थीरिया बीमारी से ग्रस्त थी। किशोरी का हाथरस में पिछले 7 दिनों से उपचार चल रहा था। इसके बाद अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चला। 3 अक्टूबर को खुशी के परिजन उसका उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंचे।
दोपहर दो बजे के आसपास इमरजेंसी में खुशी का उपचार शुरू किया गया। उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस और सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा पहुंच गए। किसी तरह परिजनों को समझाकर शांत कराया। जिसके बाद परिजन किशोरी का शव लेकर हाथरस चले गए।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हाथरस की किशोरी डिप्थीरिया से ग्रस्त आई थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने थोड़ा-बहुत हंगामा किया, बाद में शव लेकर हाथरस चले गए। - डॉ. जगवीर वर्मा, सीएमएस, जिला अस्पताल मलखान सिंह