Hathras: सैकड़ों वर्षों से भक्तों की आस्था केंद्र है कंकाली मंदिर, सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद होती है पूरी
मंदिर पर हाथरस आसपास के जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आगरा, दिल्ली, इटावा, कानपुर, अमृतसर और नोएडा से भी बड़ी संख्या में भक्त देवी के दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि देवी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है।
विस्तार
आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग स्थित प्रसिद्ध मां कंकाली का मंदिर सैकड़ों वर्षों से भक्तों की आस्था का केंद्र है। नवरात्र के अलावा प्रत्येक सोमवार को यहां भक्तों का मेला लगता है। 22 सितंबर को भी पहले नवरात्र के मौके पर यहां भक्तों ने चना-हलवा व पूड़ी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया।
मंदिर पर आसपास के जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आगरा, दिल्ली, इटावा, कानपुर, अमृतसर और नोएडा से भी बड़ी संख्या में भक्त देवी के दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि देवी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। मंदिर के पुजारी सुनील कुमार ने बताया कि 30 साल से वह इस मंदिर के पुजारी हैं। उनसे पूर्व उनके पिता मंदिर में पूजा-सेवा करते थे। इस मंदिर की विशेष मान्यता यह है कि जो नि:संतान महिला गोबर से स्वस्तिक बनाकर संतान की कामना करती है तो माता रानी उसकी झोली अवश्य भरती हैं।
मैं इस मंदिर पर 20 साल से आ रहा हूं। माता रानी से जो भी मन्नत मांगी, वह पूरी हुई। माता रानी का दरबार सच्चा है।-अश्वनी शर्मा निवासी आगरा
नवरात्र में माता रानी के दरबार में हर दिन हजारों की भीड़ लगी रहती है। मातारानी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं।-निक्की सोनी, दुकानदार