{"_id":"692614082700d0ce7a02b61a","slug":"married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-tappal-aligarh-news-c-2-1-ali1021-846064-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: टप्पल में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: टप्पल में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
टप्पल क्षेत्र के गांव मानपुर में सोमवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इगलास क्षेत्र के गांव मौजी निवासी प्रीति (28) पुत्री जगदीश की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व मानपुर निवासी ओमवीर पुत्र सुखपाल से हुई थी। सोमवार रात प्रीति को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ।
परिजनों ने पहले उसे गांव के एक निजी चिकित्सक को दिखाया, जहां से हालत न सुधरने पर उसे जेवर स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। गांव के चिकित्सक ने भी पुष्टि की कि प्रीति को रात में इलाज के लिए उनके पास लाया गया था, पर स्थिति बिगड़ने पर उसे अस्पताल रेफर किया गया।
प्रीति के भाई विष्णु ने मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को बहन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। टप्पल थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इगलास क्षेत्र के गांव मौजी निवासी प्रीति (28) पुत्री जगदीश की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व मानपुर निवासी ओमवीर पुत्र सुखपाल से हुई थी। सोमवार रात प्रीति को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ।
परिजनों ने पहले उसे गांव के एक निजी चिकित्सक को दिखाया, जहां से हालत न सुधरने पर उसे जेवर स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। गांव के चिकित्सक ने भी पुष्टि की कि प्रीति को रात में इलाज के लिए उनके पास लाया गया था, पर स्थिति बिगड़ने पर उसे अस्पताल रेफर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रीति के भाई विष्णु ने मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को बहन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। टप्पल थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।