{"_id":"692615ff115f45652f045a8f","slug":"salaries-of-10-negligent-secretaries-deducted-three-rewarded-for-their-excellence-aligarh-news-c-108-1-atl1001-103414-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: लापरवाह 10 सचिवों का वेतन कटा, बेहतर पर तीन पुरस्कृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: लापरवाह 10 सचिवों का वेतन कटा, बेहतर पर तीन पुरस्कृत
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआईआर कार्य में रुचि नहीं लेने वाले अतरौली ब्लॉक के 10 सचिवों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है, वहीं गभाना में बेहतर कार्य करने पर तीन बीएलओ को पुरस्कृत किया गया है।
अतरौली तहसील में एसआईआर का कार्य 35 प्रतिशत पूरा हो गया है। 10 दिन के अंदर कार्य शत-प्रतिशत पूरा कराया जाना है। इसे लेकर जिला व तहसील-ब्लॉक स्तर से अधिकारी इस कार्य की लगातार अपडेट ले रहे हैं।
कार्य में और तेजी लाने की देखरेख के लिए पंचायत सचिवों की भी ड्यूटी लगाई गई है। बीडीओ वेदप्रकाश ने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक में बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी 13 सचिवों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया था। लेकिन महज तीन सचिव ओंकार सिंह, ललित मोहन व राहुल कुमार ही इसमें उपस्थित हुए। अनुपस्थित सभी 10 सचिवों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।
कार्य को समय से पूर्ण करने का आह्वान
वहीं गभाना में एसआईआर का कार्य तेजी से चल रहा है। बूथ संख्या 26 शिक्षा मित्र शिवकुमार, बूथ नंबर 100 गौरी सिंह, बूथ,173 छोटे लाल ने अपने बूथ का कार्य सर्वप्रथम शत-प्रतिशत पूरा कर लिया। इस पर एडीएम (प्रशासन) पंकज कुमार, एसडीएम हरिश्चंद्र ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एडीएम ने एसआईआर कार्य में लगे सभी बीएलओ से आह्वान किया कि वे भी अपने लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें और अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान सतीश चंद्र शर्मा, कपिल सिंह, शुभम राघव, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
अतरौली तहसील में एसआईआर का कार्य 35 प्रतिशत पूरा हो गया है। 10 दिन के अंदर कार्य शत-प्रतिशत पूरा कराया जाना है। इसे लेकर जिला व तहसील-ब्लॉक स्तर से अधिकारी इस कार्य की लगातार अपडेट ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्य में और तेजी लाने की देखरेख के लिए पंचायत सचिवों की भी ड्यूटी लगाई गई है। बीडीओ वेदप्रकाश ने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक में बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी 13 सचिवों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया था। लेकिन महज तीन सचिव ओंकार सिंह, ललित मोहन व राहुल कुमार ही इसमें उपस्थित हुए। अनुपस्थित सभी 10 सचिवों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।
कार्य को समय से पूर्ण करने का आह्वान
वहीं गभाना में एसआईआर का कार्य तेजी से चल रहा है। बूथ संख्या 26 शिक्षा मित्र शिवकुमार, बूथ नंबर 100 गौरी सिंह, बूथ,173 छोटे लाल ने अपने बूथ का कार्य सर्वप्रथम शत-प्रतिशत पूरा कर लिया। इस पर एडीएम (प्रशासन) पंकज कुमार, एसडीएम हरिश्चंद्र ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एडीएम ने एसआईआर कार्य में लगे सभी बीएलओ से आह्वान किया कि वे भी अपने लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें और अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान सतीश चंद्र शर्मा, कपिल सिंह, शुभम राघव, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।