{"_id":"6926143414c57a866e05483f","slug":"youth-dies-under-suspicious-circumstances-murder-charge-filed-aligarh-news-c-2-1-ali1021-845883-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव बाजिदपुर से सोमवार शाम को लापता युवक मनीष (22) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव मंगलवार दोपहर नहर की पटरी पर मिला, उसके मुंह से झाग निकलकर जम चुके थे, उसकी बाइक पास में पड़ी थी। पिता व भाई ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया है। देर शाम तक इस मामले में तहरीर नहीं दी गई थी।
परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7:00 बजे मनीष ने अपने बड़े भाई पंकज के मोबाइल फोन कर कहा था कि गांव से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है, उसे पेट्रोल की जरूरत है लेकिन दूसरे वाहन की व्यवस्था न हो पाने के कारण उसका भाई वहां नहीं पहुंच सका।
इसके लगभग एक घंटे बाद मनीष का फिर कॉल आया और उसने कहा- अब रहने दो, मैं खुद आ रहा हूं। देर रात तक मनीष घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। ग्राम प्रधान की मदद से मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर मनीष के लापता होने की सूचना भी दर्ज कराई गई।
परिजनों का आरोप-प्रेम प्रसंग को लेकर दी गई थी धमकी
दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव के समीप नहर किनारे मनीष का शव पड़ा है। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मनीष के मुंह से निकले झाग जम चुके थे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का परीक्षण कर साक्ष्यों को एकत्रित किया। मृतक के पिता हरिओम और भाई पंकज ने बताया कि मनीष का निकटवर्ती गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। उनका आरोप था कि लड़की के घरवालों ने उसे कई बार धमकी दी थी कि वह उनके गांव आएगा या रिश्ते को आगे बढ़ाएगा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मनीष के मुंह से निकले झाग जम चुके थे, फोरेंसिक टीम के हटाने पर खून का रिसाव हुआ, मनीष की बाइक पास में पड़ी मिली है, लेकिन उसकी चाबी, मोबाइल और पर्स भी नहीं मिला है। टीम को किसी भी विषैले पदार्थ की पेकिंग या रैपर घटनास्थल से बरामद नहीं हुआ है। पीड़त पक्ष की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।- हरिभान सिंह, कोतवाली प्रभारी खैर
[
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7:00 बजे मनीष ने अपने बड़े भाई पंकज के मोबाइल फोन कर कहा था कि गांव से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है, उसे पेट्रोल की जरूरत है लेकिन दूसरे वाहन की व्यवस्था न हो पाने के कारण उसका भाई वहां नहीं पहुंच सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लगभग एक घंटे बाद मनीष का फिर कॉल आया और उसने कहा- अब रहने दो, मैं खुद आ रहा हूं। देर रात तक मनीष घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। ग्राम प्रधान की मदद से मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर मनीष के लापता होने की सूचना भी दर्ज कराई गई।
परिजनों का आरोप-प्रेम प्रसंग को लेकर दी गई थी धमकी
दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव के समीप नहर किनारे मनीष का शव पड़ा है। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मनीष के मुंह से निकले झाग जम चुके थे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का परीक्षण कर साक्ष्यों को एकत्रित किया। मृतक के पिता हरिओम और भाई पंकज ने बताया कि मनीष का निकटवर्ती गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। उनका आरोप था कि लड़की के घरवालों ने उसे कई बार धमकी दी थी कि वह उनके गांव आएगा या रिश्ते को आगे बढ़ाएगा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मनीष के मुंह से निकले झाग जम चुके थे, फोरेंसिक टीम के हटाने पर खून का रिसाव हुआ, मनीष की बाइक पास में पड़ी मिली है, लेकिन उसकी चाबी, मोबाइल और पर्स भी नहीं मिला है। टीम को किसी भी विषैले पदार्थ की पेकिंग या रैपर घटनास्थल से बरामद नहीं हुआ है। पीड़त पक्ष की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।- हरिभान सिंह, कोतवाली प्रभारी खैर
[