AMU: मुरादाबाद की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में की खुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
एएमयू प्रॉक्टर प्रो.वसीम अली के अनुसार मुमताज हॉल के प्रोवोस्ट व वार्डन के जरिये शनिवार शाम 8 बजे यह खबर मिली कि एक कमरा शुक्रवार देर रात के बाद से खुला नहीं है। इस जानकारी पर जांच करते हुए कमरा प्रयास कर खोला गया तो कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे छात्रा का शव लटका मिला।
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अब्दुल्ला वीमेंस कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने आवासीय हॉल के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मुरादाबाद के अगवानपुर क्षेत्र की छात्रा का शव 25 अक्तूबर शाम मुमताज हॉल के कमरे में लटका मिला। 24 अक्तूबर देर रात से अंदर से कमरा बंद होने पर जब संदेह हुआ तब यह घटना प्रकाश में आई। फिलहाल कारणों को लेकर पुलिस व एएमयू इंतजामिया के अधिकारी जांच में जुटे हैं। फॉरेंसिक जांच के लिए कमरा सील कर दिया गया है।
मूल रूप से मुरादाबाद सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर क्षेत्र निवासी युवती एएमयू वीमेंस कॉलेज में बीए की छात्रा थी। वह कॉलेज परिसर के ही मुमताज हॉल में एक अन्य साथी छात्रा संग रहती थी। दीपावली की छुट्टी होने पर साथी छात्रा अपने घर गई थी। वह अभी वापस नहीं आई। एएमयू प्रॉक्टर प्रो.वसीम अली के अनुसार मुमताज हॉल के प्रोवोस्ट व वार्डन के जरिये शनिवार शाम 8 बजे यह खबर मिली कि एक कमरा शुक्रवार देर रात के बाद से खुला नहीं है। इस जानकारी पर जांच करते हुए कमरा प्रयास कर खोला गया तो कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे छात्रा का शव लटका मिला।
इस सूचना पर सीओ तृतीय सर्वम सिंह, सिविल लाइंस पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। प्रारंभिक जांच के बाद शव उतरवाकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इधर, छात्रा का एक भाई एएमयू में विधि का छात्र है। उसे भी खबर देकर बुला लिया गया। छात्रा की सहेलियों से भी जानकारी की जा रही है। उसके भाई से पूछताछ, मोबाइल नंबर आदि के जरिये आत्महत्या के कारणों पर जानकारी करने का प्रयास हो रहा है।
एएमयू वीमेंस कॉलेज के आवासीय हॉल परिसर में छात्रा की आत्महत्या की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। परिवार व साथी छात्राओं से बातचीत के जरिये कारण जानने का प्रयास हो रहा है। अभी कारण स्पष्ट नहीं है।-मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी