{"_id":"69209be5cc8ed925bd0e83f3","slug":"north-zone-inter-university-cricket-at-amu-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"North Zone Inter University Cricket: आज से शुरू, एएमयू-ग्राफिक एरा में पहला मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
North Zone Inter University Cricket: आज से शुरू, एएमयू-ग्राफिक एरा में पहला मुकाबला
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 22 Nov 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
सार
टूर्नामेंट में कुल 84 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के मैच एएमयू के खेल मैदानों के अलावा शहर के छह बाहरी मैदानों पर भी खेले जाएंगे, जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
एएमयू गेम्स कमेटी में टीम मैनेजरों और प्रशिक्षकों की बैठक
- फोटो : आयोजक
विज्ञापन
विस्तार
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 22 नवंबर को मेजबान एएमयू और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी 21 नवंबर को एएमयू गेम्स कमेटी के कार्यालय में आयोजित टीम मैनेजरों और प्रशिक्षकों की बैठक में दी गई।
Trending Videos
प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन समारोह सुबह 9 बजे एएमयू क्रिकेट पवेलियन में आयोजित होगा। इस समारोह में सभी टीम मैनेजरों और कोचों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। आयोजन में कुल 84 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के मैच एएमयू के खेल मैदानों के अलावा शहर के छह बाहरी मैदानों पर भी खेले जाएंगे, जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें 21 नवंबर देर रात तक अलीगढ़ पहुंच चुकी हैं। बैठक की अध्यक्षता सचिव यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी प्रो. सय्यद अमजद अली रिजवी ने की। प्रो. रिजवी ने एआईयू द्वारा निर्धारित गाइडलाइनों की विस्तृत जानकारी दी और बाहर से आई टीमों के मैनेजरों एवं कोचों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।
उद्घाटन समारोह में एएमयू की कुलपति, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में आयोजन सचिव प्रो. मोहम्मद शमीम, क्रिकेट प्रशिक्षक डॉ. फैसल शेरवानी, मज़हर उल कमर, डिप्टी डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन अनीसुर रहमान खान, असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन अरशद महमूद आदि टीम मैनेजर व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
