{"_id":"6971b609eac88d04c2081627","slug":"truck-hits-youths-at-bauner-aligarh-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Road Accident: ई-रिक्शा की स्टेपनी बदल रहे पांच युवकों को ट्रक ने रौंदा, चालक समेत दो की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Road Accident: ई-रिक्शा की स्टेपनी बदल रहे पांच युवकों को ट्रक ने रौंदा, चालक समेत दो की मौत, एक घायल
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
पांच मजदूर टीनशैड डालकर लौट रहे थे। अलीगढ़ के खैर थाना अंतर्गत सोफा नहर पर ई-रिक्शा का टायर खराब हो गया। ई रिक्शा की स्टेपनी बदलते समय तेज रफ्तार ट्रक ने पांच युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे में क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा, मृतक अलीम और यामीन
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सड़क पर ई-रिक्शा की स्टेपनी बदल रहे पांच युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी छह मजदूर 22 जनवरी तड़के तीन बजे टप्पल में टीनशैड डालकर लौट रहे थे। अलीगढ़ के खैर थाना अंतर्गत सोफा नहर पर ई-रिक्शा का टायर खराब हो गया। ई-रिक्शा की स्टेपनी बदलते समय तेज रफ्तार ट्रक ने पाचं युवकों को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में बुढ़ांसी गांव निवासी 35 वर्षीय ई रिक्शा चालक यामीन और 20 वर्षीय अलीम नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी एक घायल हो गए। दो बाल-बाल बच गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
