{"_id":"6971ac19d5496ede3e02b3d5","slug":"weather-station-opened-at-ds-college-aligarh-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Weather: डीएस कॉलेज में खुला अत्याधुनिक मौसम केंद्र, अब हर 10 मिनट में मिलेगी अपडेट जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Weather: डीएस कॉलेज में खुला अत्याधुनिक मौसम केंद्र, अब हर 10 मिनट में मिलेगी अपडेट जानकारी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:18 AM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ के मौसम की जानकारी अब जल्दी और अपडेट मिल सकेगी। डीएस कॉलेजन में मौसम केंद्र स्थापित किया गया है। केंद्र से तापमान, वर्षा, आर्द्रता, हवा की गति और दिशा सहित सभी प्रमुख मौसम संकेतकों की सटीक जानकारी मिलेगी।
डीएस कॉलेज में मौसम केंद्र से संबंधी उपकरण स्थापित करते कर्मी
- फोटो : कॉलेज
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में अत्याधुनिक मौसम केंद्र की स्थापना हो गई है, जिससे अब शहर और आसपास के क्षेत्रों का मौसम पूर्वानुमान और तात्कालिक स्थिति हर 10 मिनट में उपलब्ध होगी।
Trending Videos
यह केंद्र सीधे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के नेटवर्क से जुड़ेगा और पूरी तरह ऑनलाइन डेटा उपलब्ध कराएगा। भूगोल विभाग की छत पर मौसम केंद्र से जुड़े उपकरण लग गए हैं, जिसके जरिये मौसम की जानकारी सीधे कॉलेज में स्थापित केंद्र में आएगी। यह जिले के लोगों के लिए फायदेमंद होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि केंद्र से तापमान, वर्षा, आर्द्रता, हवा की गति और दिशा सहित सभी प्रमुख मौसम संकेतकों की सटीक जानकारी मिलेगी। उपकरण पूरी तरह स्थापित हो चुके हैं और एक सप्ताह के भीतर नियमित मौसम की जानकारी मिलने लगेगी। यह केंद्र शिक्षा और शोध के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इतना ही नहीं यहां विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा, जबकि किसानों, प्रशासन और आपदा प्रबंधन को समय रहते सटीक मौसम सूचना मिल सकेगी।
