{"_id":"6971d3ace5b64fc22505d25d","slug":"aligarh-kendriya-vidyalaya-school-van-overturns-in-drain-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: मिट्टी खिसकने से 20 बच्चों से भरी स्कूल वैन नाले में पलटी, सभी को सकुशल बाहर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: मिट्टी खिसकने से 20 बच्चों से भरी स्कूल वैन नाले में पलटी, सभी को सकुशल बाहर निकाला
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को लेकर जा रहा मैजिक वाहन निर्माणाधीन मार्ग पर मिट्टी खिसक जाने की वजह से नाले में पलट गया। इसमें बैठे करीब 20 बच्चों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाला।
मैजिक वाहन प्रतीकात्मक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्कूला जा रही वैन निर्माणाधीन सड़क पर मिट्टी खिसकने से नाले में पलट गई। बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकाला। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के थाना क्वार्सी अंतर्गत तालसपुर बंबा देवसैनी मोड़ के पास केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को लेकर जा रहा मैजिक वाहन निर्माणाधीन मार्ग पर मिट्टी खिसक जाने की वजह से नाले में पलट गया। इसमें बैठे करीब 20 बच्चों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाला। यह घटना सुबह करीब 8:30 का बताया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ नगर तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि थाना क्वार्सी अंतर्गत 22 जनवरी सुबह लगभग 8.30 बजे तालसपुर बंबा देवसैनी में केन्द्रीय विद्यालय जाने वाले निर्माणाधीन मार्ग पर मिट्टी खिसक जाने की वजह से एक स्कूली वैन नाले में पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूली बच्चों को गाड़ी से निकाला। सभी बच्चे स्वस्थ व सुरक्षित हैं।
