North Zone Inter University Cricket: टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन एएमयू सहित 10 टीमों ने जीते मैच
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कुलपति प्रो. नईमा खातून ने गुब्बारे छोड़कर किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में हार-जीत व्यक्तिगत नहीं, बल्कि खेल की विजय का रूप होता है
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन अलग-अलग मैदानों पर 10 मैच खेले गए। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा और जीएडीवीएस यूनिवर्सिटी लुधियाना के मैच में दो शतक लगे।
गीता यूनिवर्सिटी पानीपत, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, यूपीईएस देहरादून, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा, चंडीगढ़ मोहाली, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, सीसीएस हिसार, एएमयू ने जीत दर्ज की। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा और जीएडीवीएस यूनिवर्सिटी लुधियाना के मैच में दो शतक लगे।
एएमयू के पवेलियन मैदान पर खेले गए निर्धारित 17 ओवर के मैच में एएमयू ने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून को 53 रन से हरा दिया। एएमयू ने 17 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में उतरी देहरादून की टीम 14.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। एएमयू के एथलेटिक्स मैदान पर खेले गए निर्धारित 15 ओवर के मैच में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर को 17 रन से हरा दिया। श्रीनगर की टीम 14.1 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई।
पावना मैदान पर पर खेले गए निर्धारित 12 ओवर के मैच में गीता यूनिवर्सिटी पानीपत ने ख्वाजा मुईनउद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ को छह विकेट से मात दी। लखनऊ की टीम सात विकेट पर 96 रन बना सकी। जवाब में उतरी पानीपत की टीम ने 9.5 ओवर चार विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। एएमयू पवेलियन मैदान पर खेले गए मैच में केआर मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड की टीम को सात विकेट से शिकस्त दी। पंतनगर की टीम ने पांच विकेट पर 127 रन बनाए। गुरुग्राम की टीम ने 14 ओवर में 131 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया।
मार्क क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए मैच में यूपीईएस देहरादून ने आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ को आठ विकेट से हरा दिया। मेरठ की टीम ने सात विकेट पर 103 रन बनाए। देहरादून की टीम ने 12.5 ओवर में 106 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए मैच में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा ने जीएडीवीएस यूनिवर्सिटी लुधियाना को दो रन से मात दी। सिरसा की टीम ने तीन विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में उतरी लुधियाना की टीम आठ विकेट पर 206 रन ही बना सकी।
पावना मैदान पर खेले गए निर्धारित 16 ओवर के मैच में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि मेरठ को छह रन से हरा दिया। मोहाली की टीम 12.1 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। जवाब में उतरी मेरठ की टीम 12.4 ओवर में 77 रन पर सिमट गई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए निर्धारित 16 ओवर के मैच में सीसीएसएचए यूनिवर्सिटी हिसार ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी इलाहाबाद को छह विकेट से हरा दिया। इलाहाबाद की टीम ने तीन विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में उतरी हिसार की टीम ने 15.15 ओवर में 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।
एएमयू एथलेटिक मैदान पर खेले गए मैच में गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा ने आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद को पांच विकेट से हरा दिया। मुरादाबाद की टीम ने सात विकेट पर 127 रन बनाए, जबकि नोएडा ने 16.1 ओवर में 128 रन बनाकर मैच जीत लिया। मार्क क्रिकेट के मैदान पर खेले गए निर्धारित 15 ओवर के मैच में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर ने कुमायूं यूनिवर्सिटी नैनीताल को 32 रन से हरा दिया। सहारनपुर की टीम ने आठ विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में उतरी नैनीताल की टीम 106 रन बना सकी।
कुलपति ने गुब्बारे छोड़कर किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कुलपति प्रो. नईमा खातून ने गुब्बारे छोड़कर किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में हार-जीत व्यक्तिगत नहीं, बल्कि खेल की विजय का रूप होता है। स्मारिका का भी विमोचन हुआ। इस अवसर पर पीवीसी प्रो. मोहसिन खान, यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर रफीउद्दीन, प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली, प्रो.एफएस शीरानी, प्रो. मोहम्मद शमीम, डॉ. फैसल शेरवानी, असलम अली आदि मौजूद रहे। संचालन मजहर उल कमर ने किया।
