{"_id":"68962cd84fe6f86a25086aed","slug":"opposition-to-smart-meter-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"विरोध: घरों में लगे स्मार्ट मीटर उखाड़ लाए लोग, लाल डिग्गी बिजली घर पर कराए जमा, अफसरों से भिड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विरोध: घरों में लगे स्मार्ट मीटर उखाड़ लाए लोग, लाल डिग्गी बिजली घर पर कराए जमा, अफसरों से भिड़े
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 08 Aug 2025 10:29 PM IST
सार
ट्रैक्टर-ट्रालियों और अन्य वाहनों से भारी संख्या में किसान लाल डिग्गी बिजली घर के परिसर में पहुंच गए। हाथों में स्मार्ट मीटर लेकर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्मार्ट मीटर विरोधी अभियान को गांव-गांव जारी रखने का एलान किया।
विज्ञापन
घरों पर लगे स्मार्ट मीटर लेकर प्रदर्शन करते जिरौली डोर के लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में जिरौली डोर के लोगों ने बिजली कर्मियों द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर उखाड़ लिए और जमा कराने लाल डिग्गी बिजली घर पहुंच गए। यहां बिजली अफसरों के साथ नोकझोंक भी हुई। इन लोगों का कहना था कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं बिजली का बिल अधिक आ रहा है।
Trending Videos
8 अगस्त को दोपहर साढ़े 12 बजे ट्रैक्टर-ट्रालियों और अन्य वाहनों से भारी संख्या में किसान लाल डिग्गी बिजली घर के परिसर में पहुंच गए। हाथों में स्मार्ट मीटर लेकर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्मार्ट मीटर विरोधी अभियान को गांव-गांव जारी रखने का एलान किया। करीब तीन बजे जब अधिकारी यहां नहीं आए तो किसान एक्सईएन द्वितीय के कार्यालय में पहुंच गए। वहां अधिकारी नदारद मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोन से बात करने पर सभी अधिकारी मीटर की वापसी में आनाकानी करने लगे। तब किसानों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों ने जीएमआर कंपनी के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद किसानों ने स्मार्ट मीटर एसडीओ के हवाले कर दिया।