{"_id":"696018f7f7a656c10e02c3b8","slug":"proposal-presented-to-build-new-municipal-office-on-chharra-road-aligarh-news-c-108-1-atl1001-103606-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: छर्रा रोड पर नगर पालिका का नया कार्यालय बनाने का प्रस्ताव पेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: छर्रा रोड पर नगर पालिका का नया कार्यालय बनाने का प्रस्ताव पेश
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका बोर्ड की बैठक बृहस्पतिवार को पालिका सभागार में चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी व ईओ अमिता वरुण की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में नगर पालिका के नये कार्यालय का निर्माण छर्रा रोड पर कराने का प्रस्ताव रखा गया।
चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी ने प्रस्ताव रखा कि नगर पालिका का नया कार्यालय छर्रा रोड पर पोखर के निकट खाली पड़ी भूमि पर बनाया जाए। इसकी डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जाए। वर्तमान कार्यालय शहर के बीचों बीच है। बाजार होने के कारण कार्यालय पहुंचने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। छर्रा रोड स्टेट हाइवे बनने जा रहा है, इससे वहां कार्यालय बनने से लोगों को वहां पहुंचने में आसानी होगी। सभी सभासदों ने इसका पुरजोर समर्थन किया।
कुछ सभासदों ने शिकायत की कि सड़कों पर मवेशी बंधे होने और गोबर बहने के कारण नालियां चोक हो जाती हैं। इससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है। ईओ अमिता वरुण ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। बैठक में सभासदों के द्वारा विभिन्न सड़कों व नालों के निर्माण के प्रस्ताव दिए गए, जिन्हें बोर्ड ने सर्व सम्मति से पास कर दिया।
सभासद विजेंद्र सिंह ने कहा कि वार्ड नंबर दो में नौ लाख रुपये से सड़क का निर्माण स्वीकृत हुआ था। दो माह में यह कार्य पूरा होना था, लेकिन छह माह बीतने पर भी निर्माण शुरू नहीं हुआ। यह कार्य राज्य वित्त आयोग से होना था। इसी वार्ड में केंद्रीय वित्त आयोग से 21 लाख रुपये से एक सड़क का निर्माण हुआ था, जिसमें घटिया निर्माण का आरोप है। ईओ ने दोनों ठेकेदारों को नोटिस देकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एई अजीत यादव, ऋषिपाल सिंह यादव, राजकुमार वर्मा, रोहित शुक्ला, सिराज खां, ललित शर्मा, राजेश खन्ना, सनोज नगाइच आदि मौजूद रहे।
मढ़ौली के बरात घर की होगी पुताई
पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पैतृक गांव मढ़ौली में बरात घर की रंगाई-पुताई का प्रस्ताव पास हुआ। इसके अलावा नॉन जेड ए की जमीनों पर अवैध कब्जा हटाकर दुकानों का निर्माण कराने के आदेश दिए गए। सभासद सोहिल राइन, धर्मेंद्र लोधी, मोहसिन खां, फरमान उल्ला, भीमप्रकाश, कपिल गुप्ता, मुकेश मलिक, विजयपाल सिंह ने भी अपने-अपने प्रस्ताव दिए।
दो चरणों में होगा समस्याओं का निस्तारण
ईओ अमिता वरुण ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में चेयरमैन और सभासद लोगों की शिकायतें सुनेंगे। इस दौरान पटलों के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। प्रथम चरण में 12 से 24 जनवरी तक वार्डों में शिकायतें सुनी जाएंगी। जो शिकायत मिलेंगी उनका 25 से 31 जनवरी तक समाधान कराया जाएगा। एक फरवरी से दूसरे चरण में शेष वार्डों में शिकायतें सुनी जाएंगी, फिर उनका निस्तारण होगा। इसमें सफाई, निर्माण कार्य, पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइटों पर फोकस रहेगा।
Trending Videos
चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी ने प्रस्ताव रखा कि नगर पालिका का नया कार्यालय छर्रा रोड पर पोखर के निकट खाली पड़ी भूमि पर बनाया जाए। इसकी डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जाए। वर्तमान कार्यालय शहर के बीचों बीच है। बाजार होने के कारण कार्यालय पहुंचने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। छर्रा रोड स्टेट हाइवे बनने जा रहा है, इससे वहां कार्यालय बनने से लोगों को वहां पहुंचने में आसानी होगी। सभी सभासदों ने इसका पुरजोर समर्थन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ सभासदों ने शिकायत की कि सड़कों पर मवेशी बंधे होने और गोबर बहने के कारण नालियां चोक हो जाती हैं। इससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है। ईओ अमिता वरुण ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। बैठक में सभासदों के द्वारा विभिन्न सड़कों व नालों के निर्माण के प्रस्ताव दिए गए, जिन्हें बोर्ड ने सर्व सम्मति से पास कर दिया।
सभासद विजेंद्र सिंह ने कहा कि वार्ड नंबर दो में नौ लाख रुपये से सड़क का निर्माण स्वीकृत हुआ था। दो माह में यह कार्य पूरा होना था, लेकिन छह माह बीतने पर भी निर्माण शुरू नहीं हुआ। यह कार्य राज्य वित्त आयोग से होना था। इसी वार्ड में केंद्रीय वित्त आयोग से 21 लाख रुपये से एक सड़क का निर्माण हुआ था, जिसमें घटिया निर्माण का आरोप है। ईओ ने दोनों ठेकेदारों को नोटिस देकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एई अजीत यादव, ऋषिपाल सिंह यादव, राजकुमार वर्मा, रोहित शुक्ला, सिराज खां, ललित शर्मा, राजेश खन्ना, सनोज नगाइच आदि मौजूद रहे।
मढ़ौली के बरात घर की होगी पुताई
पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पैतृक गांव मढ़ौली में बरात घर की रंगाई-पुताई का प्रस्ताव पास हुआ। इसके अलावा नॉन जेड ए की जमीनों पर अवैध कब्जा हटाकर दुकानों का निर्माण कराने के आदेश दिए गए। सभासद सोहिल राइन, धर्मेंद्र लोधी, मोहसिन खां, फरमान उल्ला, भीमप्रकाश, कपिल गुप्ता, मुकेश मलिक, विजयपाल सिंह ने भी अपने-अपने प्रस्ताव दिए।
दो चरणों में होगा समस्याओं का निस्तारण
ईओ अमिता वरुण ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में चेयरमैन और सभासद लोगों की शिकायतें सुनेंगे। इस दौरान पटलों के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। प्रथम चरण में 12 से 24 जनवरी तक वार्डों में शिकायतें सुनी जाएंगी। जो शिकायत मिलेंगी उनका 25 से 31 जनवरी तक समाधान कराया जाएगा। एक फरवरी से दूसरे चरण में शेष वार्डों में शिकायतें सुनी जाएंगी, फिर उनका निस्तारण होगा। इसमें सफाई, निर्माण कार्य, पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइटों पर फोकस रहेगा।