{"_id":"696625648d24c330f707ade9","slug":"prostitution-busted-in-hotels-in-aligarh-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: दो होटलों में पकड़ा देह व्यापार, सात युवतियों समेत 15 लोग दबोचे, आपत्तिजनक सामग्री भी मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: दो होटलों में पकड़ा देह व्यापार, सात युवतियों समेत 15 लोग दबोचे, आपत्तिजनक सामग्री भी मिली
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 Jan 2026 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ में दो होटलों में गंदा काम होते हुए पुलिस ने पकड़ लिया है। 15 युवती और युवक वहां से मिले हैं। दोनों होटलों से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज मिले हैं।
होटलों से पकड़े गए युवक व युवतियां
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस ने अलीगढ़ शहर के दो होटलों में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पकड़ा है। दोनों होटलों से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। होटल में आपत्तिजनक सामग्री भारी मात्रा में मिली है।
Trending Videos
अलीगढ़ की थाना बन्नादेवी टीम ने चौहान कॉम्पलैक्स स्थित स्काईवे होटल व मैराकी होटल में छापा मारा। वहां से सात युवती और आठ युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। दोनों होटलों के कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये हुआ बरामद
- शराब की बोतल व आपत्तिजनक सामग्री
- 58070 रुपये
- 17 मोबाइल फोन
- 2 आगन्तुक रजिस्टर
- 5 एटीएम कार्ड
- 1क्यूआर कोड स्कैनर
- 1स्वैप मशीन
- 35 विजिटिंग कार्ड
- 3 प्रेस आईकोर्ड
- 2 आधार कार्ड
- 1 ड्राइवरी लाइसेंस
- 1 कार वरना
- 1 मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर