{"_id":"696633ac1f2980d0550e8260","slug":"two-accused-arrested-for-having-fake-aadhaar-card-and-birth-death-certificate-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: फर्जी आधार कार्ड व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: फर्जी आधार कार्ड व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 Jan 2026 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार
अभियुक्त ग्राहक का फर्जी आधार बनाने, आधार में फर्जी नाम व पता परिवर्तित करने के लिये एप से जानकारी भरकर व फर्जी जन्म-मृत्यु व निवास प्रमाण पत्र अपलोड कर आवेदन कर देते थे। कुछ समय बाद ग्राहक का फर्जी आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाता था ।
पकड़े गए दो आरोपी
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ की जवां थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वह एक एप से यह काम करते थे।
Trending Videos
12 जनवरी को जवां थाने पर फर्जी आधार कार्ड व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले अभियुक्तों के बारे में तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जवां थाना क्षेत्र से अतरौली नगला बंजारा नाथपुर के रहने वाले विक्की कुमार पुत्र कोमल सिंह व तीरथ पुत्र नानक चन्द्र को फर्जी आधार कार्ड व जन्म-मृत्यु बनाने में गिरफ्तार किया है । घटना में शामिल अभियुक्तों का साथी लक्की राजपूत पुत्र लोकेश निवासी डिबाई जनपद बुलन्दशहर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त ग्राहक का फर्जी आधार बनाने, आधार में फर्जी नाम व पता परिवर्तित करने के लिये सबसे पहले पोर्टल पर Native.exe एप से जानकारी भरकर व फर्जी जन्म-मृत्यु व निवास प्रमाण पत्र अपलोड कर आवेदन कर देते थे। कुछ समय बाद ग्राहक का फर्जी आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाता था। उस पर वह जन सेवा केन्द्र की मोहर लगाकर देते थे ।
ये हुआ बरामद
- 1 लैपटाप
- 1 कीबोर्ड व माउस
- 1 प्रिन्टर
- 1 फिंगरप्रिन्ट स्कैनर
- 1 आयरिश स्कैनर
- 1 वैब कैमरा
- 1 मोहर
- 1 लैपटाप चार्जर
- 1 यूएसवी पोर्ट
- 39 अवैध प्रिन्टआउट
- घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल
- 18 आधार कार्ड टोकन