Budget 2026: आम बजट 1 फरवरी को होगा पेश, रेल सुविधाओं के विस्तार पर टिकीं यात्रियों की उम्मीदें
आम बजट 2026 से अलीगढ़ के रेल यात्रियों को उम्मीद है कि नई रेल लाइनें बिछाने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए बड़े कोष का आवंटन किया जाएगा।
विस्तार
केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट से आम जनता, विशेषकर रेल यात्रियों और व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। अलीगढ़ जैसे औद्योगिक और घनी आबादी वाले शहर के लिए रेलवे लाइफलाइन की तरह है, लेकिन वर्तमान में यात्री कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।
लोगों का मानना है कि सरकार को इस बार प्रीमियम ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर और लोकल ट्रेनों की स्थिति सुधारने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। रेलवे में सफाई, सुरक्षा और ट्रेनों के लेट-लतीफी को लेकर यात्रियों की शिकायतें आम हैं। वहीं, व्यापारियों का मानना है कि माल ढुलाई के शुल्कों में राहत और बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार को गति मिलेगी। इस बजट से अलीगढ़ के रेल यात्रियों को उम्मीद है कि नई रेल लाइनें बिछाने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए बड़े कोष का आवंटन किया जाएगा।
बजट 2026 से रेल यात्रियों का उम्मीदें
बजट में व्यापारियों के लिए मालगाड़ियों के सुगम संचालन और फ्रेट कॉरिडोर में सुविधाओं की घोषणा होनी चाहिए। व्यापार तभी बढ़ेगा जब माल समय पर और कम लागत में पहुंचेगा।- अभिनव कुमार, जेल रोड
वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें अच्छी हैं, लेकिन मिडिल क्लास लोकल और पैसेंजर ट्रेनों पर निर्भर है। सरकार को लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ानी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि वे समय पर चलें। - कुनाल शर्मा, जयगंज
रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई के साथ-साथ डिजिटल सुविधाओं का विस्तार हो। टिकट खिड़कियों पर भीड़ कम करने के लिए बजट में नई तकनीक पर जोर देना चाहिए। - रोहित वार्ष्णेय, सुरेंद्र नगर
वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रेल किराए में छूट जो बंद कर दी गई थी, उसे इस बजट में बहाल किया जाना चाहिए। यह हमारी सबसे पुरानी मांग है। - शरद बंसल, सूतमिल
ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। बजट में हर कोच में सीसीटीवी और सुरक्षा गार्डों की तैनाती के लिए विशेष प्रावधान होना चाहिए। - सविता मित्तल, बेगम बाग
स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई की व्यवस्था अब भी संतोषजनक नहीं है। लंबी दूरी की ट्रेनों में बायो-टॉयलेट्स और साफ चादरों जैसी बुनियादी सुविधाओं पर अधिक निवेश की जरूरत है। - बीना, रावण, टीला
