{"_id":"6431cf7d6246835578058c46","slug":"solar-eclipse-will-be-held-on-april-20-no-effect-in-india-aligarh-news-c-2-1-gur1003-88480-2023-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: 20 अप्रैल को होगा सूर्य ग्रहण, भारत में असर नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: 20 अप्रैल को होगा सूर्य ग्रहण, भारत में असर नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 09 Apr 2023 02:03 AM IST
सार
आगामी 20 अप्रैल एवं 14 अक्तूबर को कंकणाकृती सूर्यग्रहण एवं आठ अप्रैल 2024 काे खंडग्रास सूर्यग्रहण दिखाई देगा। यह ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगें।
विज्ञापन
सूर्यग्रहण
- फोटो : सूर्यग्रहण
विज्ञापन
विस्तार
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने कहा है कि आठ अप्रैल 2024 तक भारतीय भूमंडल पर एक चंद्रग्रहण एवं तीन सूर्य ग्रहण पड़ेंगे। 28 अक्तूबर को आश्विन शुक्ल पूर्णिमा में होने वाले खंडग्रास चंद्रग्रहण को ही समस्त भारतवर्ष में देखा जा सकेगा।
Trending Videos
आगामी 20 अप्रैल एवं 14 अक्तूबर को कंकणाकृती सूर्यग्रहण एवं आठ अप्रैल 2024 काे खंडग्रास सूर्यग्रहण दिखाई देगा। यह ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगें। इसके सूतक दोष भी मान्य नहीं होगे। भारत में कहीं भी न दिखने वाला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को भारतीय समय अनुसार प्रातः 7:05 से दोपहर 12:29 तक विदेश में कंकणाकृती खंडग्रास सूर्यग्रहण के रूप में रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस ग्रहण को अमेरिका, कंबोडिया,चीन, फिजी, जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ताइवान, थाईलैंड आदि देशों में देखा जा सकेगा। परंतु भारत में यह ग्रहण किसी भी स्थान से दिखाई नहीं देगा। इसलिए किसी भी प्रकार के सूतक, पातक स्नान, दान- पुण्य, यम, नियम, दोष पूरे भारतवर्ष में मान्य नहीं होंगे। संवाद