{"_id":"690c4fc3847a6194db0d8bac","slug":"director-anubhav-sinha-reached-aligarh-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anubhav Sinha: छोटे शहरों में फिल्में ज्यादा क्यों नहीं चल रही, जानने अलीगढ़ पहुंचे निर्देशक अनुभव सिन्हा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anubhav Sinha: छोटे शहरों में फिल्में ज्यादा क्यों नहीं चल रही, जानने अलीगढ़ पहुंचे निर्देशक अनुभव सिन्हा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:05 PM IST
सार
वाड्रा बंधुओं ने बताया कि फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले पब्लिसिटी की जाती है। अगर कुछ दिन पहले फिल्म का प्रचार-प्रसार होने लगे, तो फिल्म लंबे समय तक चल सकती है।
विज्ञापन
उद्मी धनजीत वाड्रा के आवास पर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
छोटे शहरों में सिनेमाघर क्यों बंद हो रहे हैं, फिल्में ज्यादा दिनों तक क्यों नहीं चल रही यह जानने बॉलीवुड के निर्देशक अनुभव सिन्हा 5 नवंबर को अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने वाड्रा सिनेमाघर में रिलीज फिल्मों के चलने को लेकर सिनेमाघर के मालिकों से बात की। वह एएमयू में ड्रामा क्लब देखने भी गए थे।
Trending Videos
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र व निर्देशक अनुभव ने कहा कि वह इस पर अध्ययन कर रहे हैं कि आखिर छोटे शहरों में सिनेमाघर क्यों बंद हो रहे हैं। इसकी वजह क्या है। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में सिनेमाघरों के बंद होने की धारणा मुंबई में बैठे लोगों की है। फिल्म निर्देशक ने सिनेमाघर मालिक धनदेव वाड्रा और देवनजीत वाड्रा से जानकारी ली कि फिल्म ज्यादा दिन तक न चलने की वजह क्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर वाड्रा बंधुओं ने बताया कि फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले पब्लिसिटी की जाती है। अगर कुछ दिन पहले फिल्म का प्रचार-प्रसार होने लगे, तो फिल्म लंबे समय तक चल सकती है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में जिस तरह सिनेमाघर चल रहे हैं, वह कलाकारों, गीतकारों, संगीतकारों, निर्देशकों और निर्माताओं के लिए एक उपलब्धि है। निर्देशक ने उद्यमी धनजीत वाड्रा, प्रीति वाड्रा से भी फिल्मों पर बातचीत की।