{"_id":"690c61e87185d1dc8b0e9c81","slug":"three-sites-inspected-for-a-new-waste-processing-plant-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Nagar Nigam: नए कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के लिए देखीं तीन जगह, यहां की हैं संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Nagar Nigam: नए कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के लिए देखीं तीन जगह, यहां की हैं संभावना
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 02:23 PM IST
सार
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नोएडा की कंपनी इको स्टैन इंफ्रा प्रालि. के साथ अनुबंध किया गया है। यह कंपनी 15 नवंबर के बाद से मथुरा बाईपास प्लांट के लगभग 11 लाख मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) के निस्तारण का काम शुरू कर देगी, जिसे 15 माह में पूरा करने का लक्ष्य है।
विज्ञापन
निरीक्षण करते नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा
- फोटो : नगर निगम
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ नगर निगम अपना नया कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट जवां, छेरत और अकराबाद में से किसी एक स्थान पर स्थापित करेगा। इसके लिए 5 नवंबर को निगम के अफसरों ने 40 किमी का भ्रमण किया। इस दौरान दौरान जवां नहर के पास, छेरत में आकाशवाणी केंद्र के पास और अकराबाद के बर्रा में करीब 8 से 9 हेक्टेयर ग्राम समाज की ज़मीन चिह्नित की गई है। जल्द ही इनमें से एक स्थान का चयन कर जिलाधिकारी के माध्यम से ज़मीन को नगर निगम को हस्तांतरित करने की कार्रवाई शुरू होगी।
Trending Videos
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नोएडा की कंपनी इको स्टैन इंफ्रा प्रालि. के साथ अनुबंध किया गया है। यह कंपनी 15 नवंबर के बाद से मथुरा बाईपास प्लांट के लगभग 11 लाख मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) के निस्तारण का काम शुरू कर देगी, जिसे 15 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इसके अलावा, कंपनी को प्रतिदिन निकलने वाले 700 मीट्रिक टन नए कूड़े-कचरे का भी निस्तारण करना होगा। कूड़े को प्लांट तक पहुंचाने और निस्तारण में खामी पाए जाने पर कंपनी पर निगम जुर्माना लगाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस परियोजना के तीन स्थान देखे हैं। जल्द ही इनमें से एक स्थान पर प्लांट स्थापित करने का कार्य शुरू कराया जाएगा।- प्रेम प्रकाश मीणा, नगर आयुक्त