{"_id":"690c42bdc04a66a3db04aa4c","slug":"former-aligarh-mayor-shakuntala-bharti-digitally-arrested-using-assam-numbers-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cyber Crime: असम के नंबरों से किया पूर्व मेयर को डिजिटल अरेस्ट, धमकाते रहे, मांगे 50 लाख, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cyber Crime: असम के नंबरों से किया पूर्व मेयर को डिजिटल अरेस्ट, धमकाते रहे, मांगे 50 लाख, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:10 PM IST
सार
निडर छवि रखने वाली पूर्व मेयर शकुंतला भारती बताती हैं कि हैकरों ने उन्हें उनके मोबाइल नंबर से लेकर आधार नंबर तक की जानकारी दे दी। तब उन्हें बातों में फंसाकर डराना शुरू किया। इसलिए उनके मन में यह डर समा गया कि कहीं ये लोग सही तो नहीं कह रहे।
विज्ञापन
साइबर थाने में इंस्पेक्टर से शिकायत करती पूर्व मेयर शकुतंला भारती
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती को साइबर ठगों ने दो दिन में कई घंटों तक असम के नंबरों से कॉल कर डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान उनसे 50 लाख रुपये भी मांगे गए। हालांकि दूसरे दिन यानि 4 नवंबर को पूर्व मेयर समझ गईं कि मामला साइबर ठगी का है। इसलिए तीसरे दिन 5 नवंबर सुबह कॉल आने पर हैकरों को आड़े हाथ लेकर गरियाना शुरू किया। तब हैकरों ने कॉल करना बंद किया। अब मामले में साइबर सेल में शिकायत दी गई है। साथ में देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Trending Videos
पूर्व मेयर व वरिष्ठ भाजपा नेत्री शकुंतला भारती के अनुसार इस घटनाक्रम की शुरुआत 3 नवंबर की सुबह 10:26 बजे से हुई। उनके व्हाट्सएप पर पहले एक कॉल आई। उसने खुद को दिल्ली साइबर क्राइम से बताते हुए कहा कि आपके आधार कार्ड से दिल्ली में सिम खरीदकर चलाए जा रहे हैं। साथ में मुंबई में खाता खोलकर उसमें ठगी की रकम 3 करोड़ रुपये मंगाई गई है। इस पर पूर्व मेयर दहशत में आ गईं। फिर उस व्यक्ति ने आरोही यादव नाम की एक महिला दरोगा को लाइन पर ले लिया। उस महिला ने कहा कि आपको मुकदमा कराने दिल्ली आना होगा। बस यहां से पूर्व मेयर संग डिजिटल अरेस्ट का खेल शुरू हुआ। बात करते हुए महिला उन्हें डराने-धमकाने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमरा बंद कर वीडियो कॉल पर चेक करते हुए सभी दरवाजे व खिडक़ी बंद करा लिए। फिर कहा कि आपके खिलाफ मुंबई में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें आपको अरेस्ट किया जा रहा है। फिर बातचीत में महिला दरोगा उनसे उनकी संपत्ति, जेवरात व खातों की जानकारी करने लगी। न किसी से बात करने दी। न पानी तक पीने दिया। चार घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। फिर मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब उसी महिला की वीडियो कॉल आ गई। दूसरे दिन पूर्व मेयर संग उनके पति भी थे। बातचीत में पूर्व मेयर के समक्ष मुकदमे से पीछा छुड़ाने के लिए 50 लाख रुपये ऑनलाइन मांगे गए। साथ में उनके खातों की डिटेल ले ली। बस पति को आभास हो गया कि यह साइबर ठग हैं। ढाई घंटे तक चली बातचीत के बाद कॉल कट गई। फिर मेयर ने मंगलवार को डीएम से शिकायत की।
इधर, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे फिर उस महिला का कॉल आया। करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत में पहले तो वह पूर्व मेयर को धमकाने के अंदाज में बात करने लगी। जब पूर्व मेयर ने उसे आड़े हाथ लेकर जमकर गरियाया। तब उस महिला ने अपना नंबर स्विच ऑफ कर लिया। इस मामले में दोपहर में पूर्व मेयर ने साइबर सेल में शिकायत दी है। जिसमें साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। वहीं देहली गेट थाने में मोबाइल नंबरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर सेल से अब तक की जांच में उजागर हुआ है कि जिन दो नंबरों से बात हुई है। वे दोनों नंबर असम से पंजीकृत हैं। अब साइबर सेल की टीम उनकी लोकेशन पता कराने में जुटी है। उसी आधार पर आगे कार्रवाई तय होगी। सीओ प्रथम मयंक पाठक के अनुसार प्रकरण में पूर्व मेयर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच में आगे कार्रवाई तय होगी।
जानकारी देकर पूर्व मेयर के मन में बिठाया डर
निडर छवि रखने वाली पूर्व मेयर शकुंतला भारती बताती हैं कि हैकरों ने उन्हें उनके मोबाइल नंबर से लेकर आधार नंबर तक की जानकारी दे दी। तब उन्हें बातों में फंसाकर डराना शुरू किया। इसलिए उनके मन में यह डर समा गया कि कहीं ये लोग सही तो नहीं कह रहे। चार घंटे की बातचीत में जब उन्होंने संपत्ति, जेवर, खातों आदि की जानकारी जुटाई। तब उन्हें लगा कि मामला गड़बड़ है। इसके बाद उन्होंने पूरी बात पति को बताना उचित समझा।