{"_id":"67a256e769dc4f4632088cd6","slug":"student-commits-suicide-by-consuming-toxic-substance-2025-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"आपत्तिजनक फोटो वायरल: छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान, मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आपत्तिजनक फोटो वायरल: छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान, मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट, रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 04 Feb 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
सार
मरने वाली छात्रा कस्बा छर्रा के ही एक मोहल्ले की रहने वाली थी और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसके आरोपी के साथ पिछले करीब पांच साल से प्रेम संबंध थे। आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो ले लिए थे। इसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ संबंध भी बनाए।

छात्रा ने की खुदकुशी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आपत्ति जनक फोटो वायरल किए जाने से आहत बीए की छात्रा (20) ने 3 फरवरी शाम को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। देर रात उसकी जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने से पहले युवती ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए कस्बे के ही एक युवक को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने युवक पर ही विषाक्त पदार्थ लाकर देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
मरने वाली छात्रा कस्बा छर्रा के ही एक मोहल्ले की रहने वाली थी और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार उसके मोहल्ला गुलाबी बाग निवासी पारस पुत्र अनिल के साथ पिछले करीब पांच साल से प्रेम संबंध थे। पारस ने उसके आपत्तिजनक फोटो ले लिए थे। इसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ संबंध भी बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रा ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह उसे टालता रहा। रविवार को उसने छात्रा के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। परिजनों का आरोप है कि सोमवार को पारस ने ही छात्रा को जहरीला पदार्थ लाकर दिया था। सोमवार शाम करीब छह बजे उसने घर पर उसका सेवन कर लिया। परिजन गंभीर हालत में उसे एक निजी नर्सिंग होम पर ले गए, वहां से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
3 फरवरी रात करीब दो बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सीओ छर्रा महेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।