बन्नादेवी क्षेत्र की एक युवती गैर समुदाय के नाबालिग के प्यार में ऐसी पड़ी है कि उसने घर - परिवार छोड़ने का फैसला ले लिया है। न वह अपने घर जाना चाहती और न पति के घर। दोपहर में एसएसपी दफ्तर पहुंची युवती को देर रात तक थाने में समझाया जाता रहा। खबर पर भाजपा नेता व पूर्व मेयर आदि भी पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी युवती नहीं मानी। अब युवती को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके बाद ही उसके भविष्य पर फैसला होगा।
वाकये के अनुसार बरौला इलाके की बारहवीं पास 18 वर्षीय युवती एक वर्ष पूर्व रसलगंज के 16 वर्षीय किशोर संग चली गई थी। उस समय उसे पुलिस ने किसी तरह बरामद किया और पिछले दिनों परिवार ने रिश्तेदार युवक संग उसकी शादी कर दी। अभी उसे गैर समुदाय के युवक के खिलाफ ले जाने के मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे में बयान देने के लिए मायके बुलाया गया था। यहां आकर जब उसे विषय बताया तो वह बयान देने से मुकर गई और दोपहर में एसएसपी दफ्तर पहुंची। जहां अपने पिता पर ही आरोप मढ़ दिए। एसएसपी कार्यालय से उसे मामले में सुनवाई के लिए बन्नादेवी थाने भेजा। जहां पिता की खबर पर देर शाम पूर्व मेयर शकुंतला भारती, भाजपा नेता मानव महाजन आदि पहुंच गए। युवती को समझाया गया। मगर वह जिद पर अड़ी है कि न अपने घर जाएगी और न पति के घर। न किसी रिश्तेदारी में जाने को वह तैयार है। इंस्पेक्टर बन्नादेवी के अनुसार युवती को काफी समझाया गया है। अभी उसे न्यायालय में पेश करने का निर्णय लिया गया है। न्यायालय के निर्देश पर ही आगे कदम उठाया जाएगा।
बन्नादेवी क्षेत्र की एक युवती गैर समुदाय के नाबालिग के प्यार में ऐसी पड़ी है कि उसने घर - परिवार छोड़ने का फैसला ले लिया है। न वह अपने घर जाना चाहती और न पति के घर। दोपहर में एसएसपी दफ्तर पहुंची युवती को देर रात तक थाने में समझाया जाता रहा। खबर पर भाजपा नेता व पूर्व मेयर आदि भी पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी युवती नहीं मानी। अब युवती को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके बाद ही उसके भविष्य पर फैसला होगा।
वाकये के अनुसार बरौला इलाके की बारहवीं पास 18 वर्षीय युवती एक वर्ष पूर्व रसलगंज के 16 वर्षीय किशोर संग चली गई थी। उस समय उसे पुलिस ने किसी तरह बरामद किया और पिछले दिनों परिवार ने रिश्तेदार युवक संग उसकी शादी कर दी। अभी उसे गैर समुदाय के युवक के खिलाफ ले जाने के मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे में बयान देने के लिए मायके बुलाया गया था। यहां आकर जब उसे विषय बताया तो वह बयान देने से मुकर गई और दोपहर में एसएसपी दफ्तर पहुंची। जहां अपने पिता पर ही आरोप मढ़ दिए। एसएसपी कार्यालय से उसे मामले में सुनवाई के लिए बन्नादेवी थाने भेजा। जहां पिता की खबर पर देर शाम पूर्व मेयर शकुंतला भारती, भाजपा नेता मानव महाजन आदि पहुंच गए। युवती को समझाया गया। मगर वह जिद पर अड़ी है कि न अपने घर जाएगी और न पति के घर। न किसी रिश्तेदारी में जाने को वह तैयार है। इंस्पेक्टर बन्नादेवी के अनुसार युवती को काफी समझाया गया है। अभी उसे न्यायालय में पेश करने का निर्णय लिया गया है। न्यायालय के निर्देश पर ही आगे कदम उठाया जाएगा।