{"_id":"6940fcd3332cf263a909bcf7","slug":"three-children-burnt-in-a-bonfire-in-aligarh-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अलीगढ़ में अलाव की आग में जले तीन बच्चे, एक की मौत, दूसरा एम्स में भर्ती, तीसरे की हालत स्थिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अलीगढ़ में अलाव की आग में जले तीन बच्चे, एक की मौत, दूसरा एम्स में भर्ती, तीसरे की हालत स्थिर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 16 Dec 2025 12:02 PM IST
सार
ठंड से बच्चों को बचाने के लिए मां ने चारपाई के नीचे अलाव जलाकर रख दिया। थोड़ी देर में अलाव की आग चारपाई ने पकड़ ली। जिससे छह माह का बालक अलाव में गिर गया और जिंदा जल गया।
विज्ञापन
चारपाई के नीचे परात में रखा अलाव
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
भीषण ठंड से बचने के लिए चारपाई के नीचे अलाव जलाकर रखा गया। चारपाई ने आग पकड़ ली। चारपाई पर सो रहे तीन बच्चे आग से झुलस गए। हादसे में छह माह के बालक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनीं हुई है। उसका उपचार दिल्ली एम्स में चल रहा है। तीसरे बच्चे की हालत स्थिर बनीं हुई है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ में देहली गेट थाना अंतर्गत महफूजनगर निवासी प्रताप पेशे से मजदूर है। 15 दिसंबर की शाम को ठंड से बच्चों को बचाने के लिए पत्नी ने चारपाई के नीचे अलाव जलाकर रख दिया। थोड़ी देर में अलाव की आग की चपेट में चारपाई आ गई। जिससे छह माह का बालक देवांश अलाव में गिर गया और जिंदा जल गया। इसके अलावा तीन साल की बालिका मन्नू और पांच साल का तन्नू आग में झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब तक घरवाले और आस-पास के लोग आग पर काबू पाते, तब तक देवांश की मौत हो चुकी थी। तीनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने देवांश को मृत घोषित कर दिया। मन्नू को दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। तनु को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।
