त्योहारी सीजन: टमाटर खरीदो या सेब, अलीगढ़ में 80 रुपये किलो दोनों का ही रेट
त्योहार आते ही फलों पर तेजी आ गई है। कश्मीर और शिमला का अच्छी क्वालिटी का सेब थोक में 80 रुपये किलो है। सबसे महंगा चाइना का लाल अंगूर 400 रुपये किलो है। आगे और भी तेजी आएगी।
विस्तार
त्योहारी सीजन में सब्जियों और फलों की कीमतों में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। टमाटर के दाम तो इस तरह बढ़ रहे हैं कि सेब के बराबर पहुंच गए हैं। थोक बाजार में दोनों ही 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। कारोबारियों की मानें तो पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण सब्जी और फलों की फसल खराब हुई है। जिसके बाद स्थानीय मंडी में आवक कम हो गई है।
नवरात्रि में सब्जी के दामों में 50 रुपये किलो तक की तेजी आई है। थोक में हरा धनिया सबसे महंगा 150 से 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। थोक में टमाटर के दाम 80 रुपये किलो तक हैं।-देवेश यादव, सब्जी विक्रेता
विज्ञापनविज्ञापन
त्योहार आते ही फलों पर तेजी आ गई है। कश्मीर और शिमला का अच्छी क्वालिटी का सेब थोक में 80 रुपये किलो है। सबसे महंगा चाइना का लाल अंगूर 400 रुपये किलो है। आगे और भी तेजी आएगी।-मुकेश राठोर, फल विक्रेता
फल विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में सबसे महंगा इस समय अंगूर बिक रहा है। अफगानिस्तान से आने वाला अंगूर थोक में 250 रुपये किलो है। वहीं चाइना का लाल अंगूर 400 रुपये किलो तक बिक रहा है। फुटकर बाजार में इनकी कीमत और भी ज्यादा है।
एक नजर में दाम
सेब 70 से 80
केला 35-40 रुपये
कीवी 35 रुपये नग
संतरा 70 रुपये
अंगूर अफगानिस्तान 250 रुपये
चाइना लाल अंगूर 400 रुपये
सब्जी अब तेजी
टमाटर 70-80 रुपये 30 रुपये
धनिया 150-200 रुपये 50 रुपये
हरी मिर्च 70-80 रुपये 25 रुपये
नींबू 60-70 रुपये 20 रुपये
आलू 25 रुपये 2 रुपये
नोट- ये दाम थोक बाजार के हैं।