{"_id":"64dd2c1206ea332cc1090148","slug":"vaishali-express-stopped-due-to-smoke-coming-out-of-wheels-aligarh-news-c-56-1-mrt1060-3487-2023-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: पहियों से निकला धुंआ, रोकी वैशाली एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: पहियों से निकला धुंआ, रोकी वैशाली एक्सप्रेस
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 17 Aug 2023 01:35 AM IST
सार
लखनऊ से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के पहियों से जलेसर रोड स्टेशन पार करते ही धुंआ निकलने की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई। इसके बाद ट्रेन को रोका गया था। इसके पीछे चल रही एक सुपरफास्ट ट्रेन को कुछ मिनट रोक कर लूप लाइन से रवाना किया गया।
विज्ञापन
हाथरस जक्शन स्टेशन पर खड़ी वैशाली एक्सप्रेस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर चलने वाली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस को सोमवार को पहियों से धुंआ निकलने के बाद हाथरस जंक्शन स्टेशन पर रोकना पड़ा। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। लगभग 35 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही, इसके बाद इसे रवाना किया गया। इसके चलते पीछे आ रही एक अन्य ट्रेन को भी रोकना पड़ा।
Trending Videos
लखनऊ से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के पहियों से जलेसर रोड स्टेशन पार करते ही धुंआ निकलने की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई। इसके बाद ट्रेन को रोका गया था। इसके पीछे चल रही एक सुपरफास्ट ट्रेन को कुछ मिनट रोक कर लूप लाइन से रवाना किया गया। वैशाली एक्सप्रेस में मौजूद तकनीकी टीम के साथ ही हाथरस जंक्शन की तकनीकी टीम ने पहिए में आ रही कमी को सही किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह लगभग 06:55 बजे की घटना में लगभग 35 मिनट बाद 07:30 बजे ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक हाथरस जंक्शन मुकेश मीना ने बताया कि ब्रेक चिपकने के कारण ट्रेन को खड़ा करना पड़ा था।