{"_id":"69527030886f21357704daf7","slug":"woman-sedated-robbed-of-jewellery-and-money-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: रूमाल सुंघाकर महिला को किया बेहोश, पर्स से जेवरात-नकदी लूटे, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: रूमाल सुंघाकर महिला को किया बेहोश, पर्स से जेवरात-नकदी लूटे, रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 05:43 PM IST
सार
महिला को रास्ते में एक व्यक्ति मिला, उसने आंखों के शिविर के बारे में पूछा। मना करने पर पीछे से आए एक व्यक्ति ने रूमाल सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। दोनों महिला के पर्स को लेकर भाग गए।
विज्ञापन
महिला को बेहोश कर लूटा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अतरौली के मोहल्ला आरके पुरम निवासी एक महिला को बेहोश कर शातिरों ने पर्स से नकद रुपये सहित सोने के जेवरात पार कर दिए। राहगीरों ने बेहोश हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
Trending Videos
पीड़िता कविता देवी पत्नी अजीत कुमार ने बताया कि 29 दिसंबर सुबह वह अपने घर से दवा लेने अलीगढ़ जा रही थी। रास्ते में पेट्रोल पंप के पास निजी अस्पताल के बराबर में एक व्यक्ति मिला, उसने आंखों के शिविर के बारे में पूछा। मना करने पर पीछे से आए एक व्यक्ति ने रूमाल सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि दोनों उनके पर्स को लेकर भाग गए। उसमें चार सोने-चांदी की अंगूठी, कुंडल व चार हजार रुपये नकद रखे थे। बेहोश हालत में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। एसओ अंकित सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जांच की जा रही है।
