Aligarh: ससुराली-मायके वाले आए आमने-सामने, चले लाठी-डंडे, गर्भवती सहित 10 घायल, तीन गंभीर मेडिकल रेफर
मायके वाले लड़की को ससुराल छोड़ने गए। आरोप है कि घर में घुसते ही पति ने गाली देना शुरू कर दिया। इस पर भाइयों ने विरोध किया। कहासुनी के बाद ससुरालियों ने मायके वालों पर लाठी-डंडे व सरिया से हमला कर दिया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई।
विस्तार
अलीगढ़ कोतवाली इलाके में ससुराल और मायके पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चल गए। घटना से इलाके में खलबली मच गई। मारपीट में चार महीने की गर्भवती सहित 10 लोग दोनों तरफ से घायल हो गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस घायलों को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह पुलिस लेकर आई। जहां से तीन घायलों को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना कोतवाली नगर इलाके में 28 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वार्सी थाना अंतर्गत गुलाब खां ने करीब 11 साल पहले अपनी बेटी निशा की शादी गुलशेर निवासी ठाकुर वाली गली, भुजपुरा थाना कोतवाली नगर के साथ की थी। दंपत्ति पर तीन बच्चे हैं । गुलशेर पुताई का काम करता है। गुलाब खां ने बताया कि करीब 20 दिन पहले बेटी निशा को मारपीट कर पति व ससुराल पक्ष ने घर से निकाल दिया था। रात के समय वह अकेली घर आई। वह चार महीने की गर्भवती है।
28 दिसंबर की सुबह गुलशेर का फोन निशा के पास आया था। कहा था कि घर आ जाओ। रात में करीब साढ़े नौ बजे निशा को उसकी ससुराल छोड़ने उसके भाई आरिफ, सलमान व मौसेरे भाई साहिल व शाहरुख उर्फ भूरा गए थे। आरोप है कि घर में घुसते ही पति ने निशा को गाली देना शुरू कर दिया। इस पर भाइयों ने विरोध जताया और गाली गलौज न करने को कहा।
तभी गुलशेर व उसके परिजनों ने निशा व उसके भाइयों पर लाठी-डंडे व सरिया से हमला कर दिया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए । सूचना कन्ट्रोल रूम को दी। डायल 112 की पीआरवी और पुलिस मौके पर आ गई।
पुलिस घायल निशा, सलमान, आरिफ, साहिल, शाहरुख उर्फ़ भूरा व दूसरे पक्ष गुलशेर, आलम शेर, हजरत अली, ल्याकत अली, आजाद को इलाज और मेडिकोलीगल के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई। ईएमओ डॉक्टर गजेश प्रजापति ने बताया कि तीन घायलों को मेडिकल रेफर किया है। इनके गंभीर व सिर में चोट थी। जिनका सीटी स्कैन होना है।
