सांसों पर संकट: एक्यूआई ने तोड़ा रिकॉर्ड, देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में अलीगढ़, दिल्ली से भी कहीं अधिक
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट के मुताबिक अलीगढ़ में धूल के सूक्ष्म कणों पीएम-10 का स्तर 520, जबकि पीएम-2.5 का स्तर 392 रहा है। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम प्रदूषण स्तर 364 व अधिकतम 698 दर्ज किया गया है।
विस्तार
अलीगढ़ शहर की हवा में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। जिले में 27 दिसंबर रात से लेकर 28 दिसंबर रात तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 698 तक दर्ज किया गया, जो दिल्ली से भी कहीं अधिक है। इतना ही नहीं दिन में एक बार शहर का प्रदूषण देश के टॉप-10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हुआ है, जो डराने वाला रहा है।
27 दिसंबर की रात से ही कोहरे के कारण हवा जहरीली बनी रही। इसके साथ ही सुबह धुंध छाई रही। इससे दृश्यता काफी कम हो गई। 28 दिसंबर की रात तक यही हालात बने रहे। इस विषय में जानकार बताते हैं कि अलीगढ़ में प्रदूषण के बढ़ने का एक मुख्य कारण हवा की रफ्तार का कम होना है। धीमी हवा के चलते प्रदूषक कण वातावरण में ठहर जाते हैं। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट के मुताबिक अलीगढ़ में धूल के सूक्ष्म कणों पीएम-10 का स्तर 520, जबकि पीएम-2.5 का स्तर 392 रहा है। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम प्रदूषण स्तर 364 व अधिकतम 698 दर्ज किया गया है।
सभी प्रमुख चौराहों पर पानी छिड़काव करने वाली मशीनें लगाई गई हैं। सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग कराई जा रही है। डिवाइडरों और फुटपाथों से धूल को हटाया जा रहा है। जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं। वहां विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे निश्चित रूप से हवा में धूल की मात्रा कम होगी और सुधार होगा। - प्रेम प्रकाश मीणा, नगर आयुक्त
लोग लगवा रहे निजी प्रदूषण मापक यंत्र
अलीगढ़ शहर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर लोग बेहद चिंतित हैं। इसी का परिणाम है कि लोग अब निजी स्तर पर प्रदूषण मापक यंत्र अपने प्रतिष्ठानों व आवासीय परिसरों में लगवा रहे हैं। ताकि उसके अनुसार प्रदूषण नियंत्रण किया जा सके। इस विषय में ग्रीन पार्क हाउसिंग सोसाइटी के राघव उपाध्याय बताते हैं कि उन्होंने अपने यहां हाल में प्रदूषण मापक यंत्र लगवाया है। साथ में नियमित पानी का छिड़काव आदि का ध्यान रखा जा रहा है।
27 दिसंबर रात से 28 दिसंबर रात तक एक्यूआई
समय - एक्यूआई
रात 9 बजे- 625
सुबह 7 बजे - 475
सुबह-9 बजे - 592
सुबह 11 बजे -586
दोपहर 1 बजे- 481
दोपहर 3 बजे- 464
शाम 5 बजे - 532
रात 7 बजे - 587
