{"_id":"68023b7d21089786790db570","slug":"404th-prakash-parv-of-shri-guru-teg-bahadur-celebrated-with-devotion-faith-and-belief-2025-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : श्री गुरु तेग बहादुर का 404 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा आस्था-विश्वास से मना, निकाली गई प्रभात फेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : श्री गुरु तेग बहादुर का 404 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा आस्था-विश्वास से मना, निकाली गई प्रभात फेरी
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 18 Apr 2025 05:16 PM IST
सार
धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहेब महाराज जी का 404 वां पावन प्रकाश पर्व बहुत ही श्रद्धा आस्था विश्वास के साथ तप स्थान गुरुद्वारा पक्की संगत प्रयागराज मे मनाया गया।
विज्ञापन
श्री गुरु तेज बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहेब महाराज जी का 404 वां पावन प्रकाश पर्व बहुत ही श्रद्धा आस्था विश्वास के साथ तप स्थान गुरुद्वारा पक्की संगत प्रयागराज मे मनाया गया। भोर बेला मे पावन प्रकाश पर्व को समर्पित दिव्य भव्य प्रभात फेरी तप स्थान गुरुद्वारा पक्की संगत से आरंभ होकर विभिन्न रास्ते भर श्रद्धालु वाहेगुरु, वाहेगुरु,जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, वाहेगुरु, वाहेगुरु का जाप-शब्द-कीर्तन गान करते हुए वातावरण को सुगंधित, स्वच्छ, भक्ति मय बना दिया। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह का उद्घोष करते हुए गुरु की महिमा का पाठ श्रद्धालुओं ने किया संगत चल रही थी। लोग घरों से फूलों की वर्षा करते हुए गुरु संगत का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।
Trending Videos
प्रभात फेरी शहर के कई मार्गों चौधरी गार्डन मार्ग, डॉ पांडेय चौराहा, टैगोर पब्लिक स्कूल चौराहा से कल्याणी देवी मंदिर मार्ग से होते हुए तप स्थान गुरुद्वारा पक्की संगत पहुंची, जिसमें सभी धर्म-संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वाहेगुरु-वाहेगुरु का जाप बराबर चलता रहा। समाप्ति के बाद चाय और नाश्ते का अटूट लंगर बरता गया। संध्या काल से खुले दीवान हॉल में कीर्तन गुरबाणी विचार का समागम पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थो-संतों एवं महापुरुषों द्वारा कथा-व्याख्यान व मनोहर शब्द-कीर्तन से संगत को निहाल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरदास-हुक्मनामा उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ। इस अवसर पर मंहत ज्ञान सिंह, मंहत देवेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह शास्त्री, नमनजोत सिंह रायल, रोमित सिंह, सरदार पतविंदर सिंह, गुरुबख्श सिंह, साहिब सिंह, सचकीरत सिंह, मनप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं- पुरुष-बच्चे आदि कई सेवादार उपस्थित रहे।