{"_id":"62e051be6a510b48d4247fdd","slug":"9th-student-hanged-for-being-scolded-for-mobile-allahabad-news-ald3380718165","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : पिता ने मोबाइल के लिए डांटा तो नौंवी का छात्र फांसी पर लटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : पिता ने मोबाइल के लिए डांटा तो नौंवी का छात्र फांसी पर लटका
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 27 Jul 2022 02:12 AM IST
विज्ञापन
सार
Prayagraj News : मूल रूप से बिहार के रहने वाले रघुनाथ गुप्ता रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं। वह परिवार समेत कर्नलगंज में प्रयाग स्टेशन के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। उनके तीन बच्चों में सच्चिदानंद दूसरे नंबर पर था।

9th student hanged for being scolded for mobile
- फोटो : CITY DESK
विस्तार
कर्नलगंज में प्रयाग स्टेशन के पास रहने वाले बीएचएस के नौंवी कक्षा के छात्र सच्चिदानंद गुप्ता (14) ने फांसी लगाकर जान दे दी। रात में घरवालों ने मोबाइल पर गेम खेलने के लिए उसे डांटा था। सुबह वह घर के ही एक कमरे में फंदे पर झूलता मिला।
विज्ञापन

Trending Videos
मूल रूप से बिहार के रहने वाले रघुनाथ गुप्ता रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं। वह परिवार समेत कर्नलगंज में प्रयाग स्टेशन के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। उनके तीन बच्चों में सच्चिदानंद दूसरे नंबर पर था। वह बीएचएस में नौवीं में पढ़ता था। बड़ा भाई शुभम इसी स्कूल में 11वीं व छोटी बहन अंजलि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, वह मोबाइल पर अक्सर गेम खेलता था और इसके लिए घरवाले उसे मना करते थे। सोमवार रात भी इसी बात को लेकर उसे डांट दिया गया। इसके बाद वह गुस्सेे में कमरे में चला गया और फिर बाहर नहीं आया। उधर घरवाले भी सो गए। सुबह वह बहुत देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवाले उसे जगाने कमरे में पहुंचे। वहां वह फांसी पर लटका मिला।
उसने कपड़ों से फंदा बनाकर इसे छत पर लगे एंगल से फंसाया था। नीचे मेज रखी थी और माना जा रहा है कि इसी पर चढ़कर उसने फांसी लगाई। घरवाले उसे फंदे से उतारकर रेलवे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कर्नलगंज इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर, बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा रहा।